रायपुर: रायपुर के पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता और योग सम्मेलन के दूसरे दिन मंगलवार को 1000 से अधिक लोगों ने एक साथ सूर्य नमस्कार और विशेष योगाभ्यास (Suryanamaskar during yoga in Raipur ) किया. एक साथ योगाभ्यास करते हुए सभी नागरिकों को योग के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया गया. इस अवसर पर महासमुंद के कोसरंगी आश्रम के बच्चों द्वारा मलखम्ब के माध्यम से अद्भुत योग क्रियाओं का प्रदर्शन किया गया.
योग के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा: योग प्रतियोगिता और सम्मेलन की प्रशंसा करते हुए विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा योग को जन-जन तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है. इससे राज्य में योग के प्रति लोगों का रुझान बढ़ता जा रहा है. छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने भी आम जनता को योग के फायदे बताए.
एक हजार से अधिक लोग हुए शामिल: इस अवसर पर पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति केसरी लाल वर्मा और विश्वविद्यालय के स्टाफ और विद्यार्थी भी मौजूद रहे. बात दें कि छत्तीसगढ़ योग आयोग के पांचवे स्थापना दिवस के मौके पर राजधानी में तीन दिवसीय योग सम्म्मेल 25 अप्रैल से 27 अप्रैल को आयोजित किया गया. इस सम्मेलन का समापन 27 अप्रैल को होगा.