रायपुर: बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से चक्रवात 'अम्फान' का प्रदेश में भी प्रभाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो अम्फान तूफान का असर प्रदेश में कम देखने को मिलेगा.
चक्रीय चक्रवाती घेरा पूर्वी विदर्भ के ऊपर 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. सुपर साइक्लोन स्टॉर्म मंगलवार सुबह 11:30 बजे पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास और दक्षिण बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित रहने का अनुमान है.
फिलहाल तूफान पारादीप से दक्षिण-पश्चिम दिशा से 770 किलोमीटर, दीघा से दक्षिण-पश्चिम दिशा में 920 किलोमीटर और खेपूपारा बांग्लादेश से दक्षिण-पश्चिम दिशा में 1040 किलोमीटर दूरी पर स्थित है. इन दोनों सिस्टम के प्रभाव से मंगलवार को प्रदेश के मौसम में फिर एक बार बदलाव हो सकता है. छत्तीसगढ़ के दक्षिण मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ के पूर्वी भाग में हल्की और मध्यम बारिश होने के साथ ही गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.
पढ़ें: दूसरे महाचक्रवात 'अम्फान' का सामना करेगा भारत, हाई अलर्ट
ऐसी है संभावना
मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि बस्तर, रायपुर, बालोद, बिलासपुर, रायगढ़, महासमुंद में इसका असर देखने को मिल सकता है. यहां बारिश हो सकती है, साथ ही तेज गर्जना और तेज हवाएं भी दस्तक दे सकतीं हैं. इसके अलावा दूसरी इलाकों में भी बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश की संभावना है. दो स्थानों पर बादल गरजने के साथ आंधी चलने और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. बता दें कि सोमवार को तेज बारिश और तूफान ने महासमुंद में दस्तक दी थी. जिसके बाद वहां कई पेड़ गिर गए हैं.