रायपुर: सूर्य एक शक्तिशाली ग्रह है. सभी ग्रह इसकी परिक्रमा लगाते हैं. 16 जुलाई को सूर्य कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. 16 जुलाई को रविवार भी है. रविवार का शुभ दिन सूर्य के लिए अनुकूल माना जाता है. आद्रा नक्षत्र, ध्रुव योग, आनंद योग, विश्कुंभकरण और भद्रा निवृत्ति की बेला में सूर्य ग्रह, कर्क राशि में प्रवेश करेंगे.
अच्छी वर्षा का संकेत: कर्क राशि जलीय राशि मानी जाती है. ये राशि चंद्रमा की राशि मानी जाती है. ऐसे में वर्षा की अच्छी संभावना बन रही है. जलीय राशि के प्रभाव से सूर्य का भ्रमण हरियाली और वर्षा को निमंत्रण देगा. फलस्वरूप पृथ्वी पर अच्छी वर्षा के सुखद संयोग बन रहे हैं.
जानिए सूर्य के कर्क राशि में गोचर का सभी राशियों पर प्रभाव
मेष राशि: मातृपक्ष की चिंता रहेगी. मातृपक्ष से संबंध बनाकर चलें. यात्रा का योग है.
वृषभ राशि: दूरगामी यात्रा के योग हैं. यात्रा से ही काम बनेंगे. वाणी का उपयोग समझदारी पूर्वक करें.
मिथुन राशि: वाणी विलास योग बन रहा है. अधिवक्ता, गायक आदि सफल रहेंगे. धन लाभ होने की संभावना.
कर्क राशि: यात्रा के योग हैं. सुखद समाचार मिलेंगे. धन लाभ से खुशी मिलेगी.
सिंह राशि: व्यय प्रधान समय है. खर्च अधिक रहेगी. सावधानी से चलें.
कन्या राशि: आय के स्रोत बढ़ेंगे. दोस्तों का समर्थन मिलेगा. आय के स्रोत बढ़ने से मन को अच्छा लगेगा. आर्थिक विकास संभव है.
तुला राशि: पुरुषार्थ और मेहनत से बहुत सारे कार्य सिद्ध हो जाएंगे.
वृश्चिक राशि: आर्थिक स्थिति अनुकूल रहेगी. पिता की सेवा करने का मौका मिलेगा. मातृपक्ष से भी सुख समाचार मिलेंगे.
धनु राशि: योग प्राणायाम करते रहिए. भगवान शंकर की आराधना से लाभ मिलेगा. दूर्वा आदि का दान करना श्रेष्ठ होगा.
मकर राशि: सहयोगियों का साथ मिलेगा. आर्थिक लाभ मिलेगा. जीवनसाथी के साथ समय बिताएंगे.
कुंभ राशि: पिता को मदद करना श्रेष्ठ होगा. शत्रु पक्ष कमजोर होंगे. बीमारियां नियंत्रित रहेंगी. नए काम मिलने के योग हैं.
मीन राशि: आर्थिक रूप से अनुकूलता रहेगी. स्वास्थ्य संबंधी ध्यान रखें.