रायपुर : राजधानी की NIT यूनिवर्सिटी में शुक्रवार से समर फेस्ट शुरू हो गया है, जो 13 दिसंबर से 17 दिसंबर तक चलेगा. इस समर फेस्ट में प्रदेशभर से कुल 25 टीमें हिस्सा ले रही हैं.
समरफेस्ट में क्रिकेट, फुटबॉल, खो-खो, कबड्डी, बास्केटबॉल खेल खेले जाएंगे. इन सभी खेलों में हिस्सा लेने के लिए 25 टीमें पूरे प्रदेशभर से आई हैं और लगभग 5 हजार छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं.
इस फेस्ट के आयोजन का मूल उद्देश्य उभरते हुए बच्चों की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाना है साथ ही उनकी कला को उजागर कर उन्हें खेल के प्रेरित करना है, ताकि वे आगे चलकर राज्य और देश के लिए मेडल जीतकर ला सकें.