रायपुर: 10 करोड़ लोगों में किसी एक को होने वाली दुर्लभ बीमारी यूस्टेचियन वाल्व ट्यूमर का रायपुर में सफल ऑपरेशन हुआ. डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल अस्पताल रायपुर में यह ऑपरेशन किया गया. प्रदेश में संभवत इस तरह के हृदय रोग का यह पहला केस है. अस्पताल के एडवांस कार्ड इंस्टीट्यूट के डॉक्टरों ने 30 वर्षीय युवक का ऑपरेशन कर उसकी जान बचाई है.
यह भी पढ़ें: भूमिहीन किसानों को 6000 रुपये सालाना देगी भूपेश सरकार, अक्षय तृतीया, तीज, दीवाली पर मिलेगी किस्त
दिल के ट्यूमर का ऑपरेशन कर डॉक्टरों ने बचाई मरीज की जान
ऑपरेशन को लीड कर रहे हॉर्ट चेस्ट सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर कृष्ण कांत साहू ने बताया कि रायपुर में रहने वाले 30 वर्षीय युवक को 4 महीने से सांस फूलने और खांसने के दौरान खून आने की शिकायत थी. जांच में पता चला कि युवक को हृदय में कैंसर है. जिसके बाद युवक को हॉस्पिटल में एडमिट कर सारे टेस्ट किए गए.
डॉक्टरों की एक टीम बनाई गई. जिसमें हार्ट सर्जन डॉक्टर कृष्ण कांत साहू, डॉ.निशांत चंदेल, कार्डियक एनएसथेटिस्ट डॉक्टर तानिया , नर्सिंग स्टाफ राजेंद्र कुमार साहू व अन्य लोग शामिल थे. इसके बाद युवक का ऑपरेशन शुरू किया गया. धड़कते हुए दिल के चेंबर को खोल कर हृदय में यूस्टेचियन वाल्व के ऊपर के दुर्लभ ट्यूमर को निकाला गया. यानी छत्तीसगढ़ में पहली बार धड़कते दिल से ट्यूमर निकाला. इलाज के 6 दिन बाद मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर हो चुका है.