रायपुर: तीसरे और आखिरी चरण के मतदान के साथ छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव खत्म हो गया. पहले और दूसरे चरण के मुकाबले तीसरे चरण में मतदान प्रतिशत में इजाफा देखा गया. तीसरे और आखिरी चरण में करीब 80 फीसदी मतदान हुए हैं.
बता दें, आखिरी चरण में 27 जिले के 53 विकासखंडों में मतदान हुआ है. पहले चरण का मतदान 28 जनवरी को हुआ है. वहीं दूसरे चरण का मतदान 31 जनवरी को हुआ. जबकि तीसरे और अंतिम चरण का मतदान 3 फरवरी को हुआ. पहले और दूसरे चरण के मुकाबले इस बार मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखा गया.
पढ़े: बीजेपी ने मोहन मरकाम पर लगाए पंचायत चुनाव में गड़बड़ी के आरोप
इस बार सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी. आखिरी चरण में कहीं से कोई अप्रिय घटना की खबर तो नहीं आई, लेकिन कई विकासखंड ऐसे भी रहे, जहां मतदाताओं ने चुनाव का बहिष्कार भी किया है.