रायपुर: छत्तीसगढ़ की पर्वतारोही याशी जैन ने माउंट एवरेस्ट पर फतह हासिल कर इतिहास रच दिया है. याशी ने बुधवार सुबह विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराया. याशी का ये अभियान 1 अप्रैल से शुरू हुआ था. तकरीबन 45 दिनों में याशी ने माउंट एवरेस्ट पर फतह हासिल किया. कुल 15 लोगों की टीम में याशी छत्तीसगढ़ से एकमात्र पर्वतारोही थी. याशी ने माउंट एवरेस्ट फतह के बाद वहां फहराए जाने वाले "भारतीय राष्ट्रीय ध्वज" और "गढ़बो नवा छत्तीसगढ़" ध्वज के साथ "गोधन न्याय योजना" का भी ध्वज लहराया.
"विश्व की सबसे ऊंची पर्वत माउंट एवरेस्ट पर फतह हासिल की है. विश्व के चौथे सबसे ऊंचे पर्वत माउंट ल्होत्से भी फतह हासिल की है. इन दोनों पर लगभग 26 घंटे का समय लगा है. ऐसा करने वाली मैं इंडिया की चौथे नंबर की यंगेस्ट वूमेन हूं. इस काम में मेरे पूरे परिवार का सपोर्ट मिला है." - याशी जैन, पर्वतारोही
कई तरह की हुई दिक्कतें : फतह हासिल करने के बाद याशी जैन काफी खुश हैं. याशी की इच्छा है कि वो विश्व के 7 ऊंचे पर्वत पर फतह हासिल करें. याशी के इस काम में उनके परिवार का पूरा सहयोग मिला. याशी प्रदेश की युवती और महिलाओं के लिए कुछ अच्छा करना चाहती हैं, जिससे वो भी आगे बढ़ें. पर्वत की ऊंची चोटी पर चढ़ने से पहले याशी को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.
Raigarh News: पर्वतारोही याशी जैन एवरेस्ट फतह कर लौटी रायगढ़, हुआ भव्य स्वागत Raipur: फेमिना मिस इंडिया के टॉप 7 में पहुंची छत्तीसगढ़ की बेटी अदिति शर्मा |
क्या कहते हैं पिता: याशी जैन के पिता अखिलेश जैन का कहना है, "बेटी पर हमें गर्व महसूस हो रहा है. हर मां पिता को अपनी बेटियों पर विश्वास करना चाहिए, जिससे उनकी बेटी आगे बढ़कर अपने मां पिता का नाम रोशन करे. जब बेटियां कुछ अच्छा करती हैं तो मां-पिता और परिवार को खुशी मिलती हैं. इस काम में पूरे परिवार का सपोर्ट मिला. शासन-प्रशासन की ओर से भी याशी को फाइनेंसियल मदद मिली."
परिवार के साथ-साथ सरकार की ओर से मिला समर्थन: याशी जैन को माउंट एवरेस्ट पर जाने के लिए घर परिवार के साथ शासन प्रशासन की ओर से भी फाइनेंशियल सपोर्ट मिला था. जिसके बाद याशी ने माउंट एवरेस्ट पर फतह हासिल की. इसके पहले भी याशी जैन 3 पर्वत की ऊंची चोटियों पर अपना परचम लहरा चुकी है. याशी की इस कामयाबी पर परिवार के लोग भी काफी खुश हैं. माउंट एवरेस्ट पर फतह करके के याशी जैन ने शहर, प्रदेश के साथ देश का नाम भी रोशन किया है.