रायपुर: अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू ने आज मंत्रालय के महानदी भवन में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव का कार्यभार ग्रहण किया.
राज्य सरकार ने सोमवार को वरिष्ठ IAS अफसरों में नए सिरे से कामकाज का बंटवारा किया था. जिसमें IAS सुब्रत साहू अब मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ किए गए हैं. जबकि प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी को पंचायत विभाग का जिम्मा दिया गया है. IAS साहू अब तक गृह एवं जेल विभाग संभाल रहे थे, पहले उनके पास पंचायत विभाग और ठाकुर प्यारेलाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान और विकास आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार था.
नई जिम्मेदारी में अब वे सीएम के ACS के साथ ही गृह एवं जेल विभाग और ऊर्जा विभाग, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी, वाणिज्य एवं उद्योग (रेल लाइन परियोजनाओं) का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे.