रायपुर: पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय ने ऑफलाइन परीक्षा के लिए तारीख जारी कर दी है. ऑफलाइन परीक्षा के विरोध में एनएसयूआई और छात्र कुलपति डॉक्टर केशर लाल वर्मा के घर के बाहर बीती रात से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए है. उनका मांग है कि परीक्षा ऑनलाइन होना चाहिए.
कुलपति के घर के बाहर रात से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं छात्र
दरअसल, कोरोना के कारण स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन क्लास चला रही है. तो कैसे ऑफलाइन परीक्षा ले सकते है. इस विरोध में एनएसयूआई के छात्रों ने कुलपति डॉक्टर केशर लाल वर्मा के निवास के बाहर अनिश्चितकालीन हड़ताल बैठ गए है. वहीं परीक्षा के आदेश जारी करने के बाद से ही लगातार स्टूडेंट्स गुस्सा में हैं और यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. कई बार छात्रों ने यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन और धरना कर कुलपति को ऑनलाइन एग्जाम कराने के लिए ज्ञापन भी सौंपा है.
पूर्व प्रमुख सचिव के मामले में HC ने एसीबी को लगाई फटकार
परीक्षा ऑनलाइन कराने की मांग
लेकिन यूनिवर्सिटी प्रबंधक ऑफलाइन एग्जाम लेना चाह रहे हैं. जिसके बाद बीते रात से लगातार एनएसयूआई और पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी के छात्रों यूनिवर्सिटी के कुलपति के घर के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं. उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती तब तक वह ऐसे ही धरने पर बैठे रहेंगे.
अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे छात्र-छात्रों का कहना है कि जब पिछले 1 साल कोरोना की वजह से पढ़ाई ऑनलाइन हुई है तो ऑनलाइन ही एग्जाम यूनिवर्सिटी को लेना चाहिए. पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ऑफलाइन परीक्षा आयोजित कर रहा है. हम इसका विरोध करते हैं.