रायपुर: कोरोना संक्रमण का असर सभी क्षेत्रों में देखने को मिला है. एजुकेशन सेक्टर भी इससे अछूता नहीं रहा. कोरोना का संक्रमण न फैले इसके लिए सभी शैक्षणिक संस्थान पूरी तरह से बंद कर दिए गए थे. इसी बीच स्टूडेंट ने घर पर रहकर ऑनलाइन पढ़ाई की. स्कूल के शिक्षकों ने भी उनका भरपूर साथ निभाया.
15 अप्रैल से शुरू होंगे बोर्ड एग्जाम
अब आगामी 15 अप्रैल से दसवीं और 3 मई से 12वीं की वार्षिक परीक्षा शुरू होने वाली है. स्टूडेंट भी अब अपना पूरा ध्यान पढ़ाई में लगा रहे हैं. आने वाले परीक्षा की तैयारियों को लेकर ETV भारत ने छात्रों और शिक्षकों से बातचीत की.
10 फरवरी से प्रैक्टिकल परीक्षा होगी आयोजित
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं के प्रैक्टिकल 10 फरवरी से शुरू होंगे. ऐसे में छात्रों को किसी प्रकार से परेशानी न हो, इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है. ऑनलाइन माध्यम से ही बच्चों को प्रैक्टिकल की क्लास करवाई जा रही है.
बच्चों का सिलेबस कंप्लीट
बायो सब्जेक्ट की लेक्चरर राजनानी पंडा ने बताया कि परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. सुबह 7.30 से 10.30 बजे तक और शाम 3.30 से लेकर 5 बजे तक ऑनलाइन क्लासेस ली जा रही है. उन्होंने बताया कि बच्चों का सिलेबस भी कंप्लीट हो चुका है. फिलहाल ऑनलाइन रिवीजन कराया जा रहा है.
पढ़ें: छोटी उम्र बड़ा कमाल: मिलिए जबरदस्त आईक्यू रखने वाले लिवजोत से
ऑनलाइन क्लास में आईं परेशानियां
शिक्षिका चेतना राठौर ने बताया कि जिस तरह क्लास में पढ़ाई कराई जाती थी, उसी तरह ऑनलाइन माध्यम से भी क्लास ली जा रही है. लेकिन कई बार मोबाइल नेटवर्क नहीं हो पाने के कारण स्टूडेंट्स क्लास अटेंड नहीं कर पाते हैं. साथ ही गांव में कई ऐसे बच्चे हैं, जिनके पास एंड्राइड मोबाइल नहीं है. इससे थोड़ी समस्या हुई है. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन क्लास से कोई 100 फीसदी संतुष्ट नहीं है. अगर फिजिकल क्लासेस होती तो बच्चे क्लास में बैठकर अच्छे से समझते हैं और ज्यादा अच्छा अंक ला पाते हैं. उन्होंने कहा कि जितने बच्चे ऑनलाइन क्लास से जुड़े हैं, उनका कोर्स पूरा हो चुका है. जो बच्चे ऑनलाइन क्लास से नहीं जुड़ पाए हैं, उन्हें परिक्षा को लेकर डर बना हुआ है. उन्होंने कहा कि परीक्षा के लिए 100 फीसदी तो नहीं, लेकिन 75 प्रतिशत बच्चे तैयार हैं.
नहीं हुए प्री बोर्ड एग्जाम
बारहवीं कक्षा के छात्र किशन साव ने बताया कि 90 परसेंट कोर्स कंप्लीट हो चुका है. स्कूल की ओर से सभी प्रकार से मदद की जाती है. अगर किसी प्रकार का डाउट होता है तो हम टीचर से सीधे फोन पर बात कर सकते हैं. यूट्यूब वीडियो के जरिए भी पढ़ाई कराई जाती है. किशन साव ने बताया कि हर साल एग्जाम से पहले प्री बोर्ड परीक्षा होती है, लेकिन इस साल परीक्षा नहीं होने के कारण तैयारियों को लेकर थोड़ा डर बना हुआ है. किशन ने कहा कि प्री बोर्ड की परीक्षा होने से कफी हद तक परीक्षा का अभ्यास हो जाता था, जो इस बार नहीं हो पाया है. दसवीं बोर्ड के एग्जाम के आधार पर तैयारियां की हैं. एग्जाम को लेकर थोड़ा डर भी बना हुआ है.
पढ़ें: रायपुर: नए शिक्षण सत्र के लिए 93 स्कूलों को मिली मान्यता, 11 स्कूलों में पाई गई खामियां
एग्जाम को लेकर रिवीजन जारी
दसवीं कक्षा के छात्र विनायक तिवारी ने बताया स्कूल का सिलेबस पूरा हो गया है. ऑनलाइन पढ़ाई जारी है. रिवीजन किया जा रहा है, लेकिन परीक्षा का डर बना हुआ है. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई में कुछ परेशानियां तो हुई हैं. अगर स्कूल जाकर पढ़ाई करते तो ज्यादा अच्छे से समझ आता. हालांकि सभी शिक्षक अच्छे से पढ़ा रहे हैं. असाइनमेंट भी बनवाया जा रहा है.
ऑफलाइन क्लास में ज्यादा अच्छे से होती है पढ़ाई
बारहवीं कक्षा के छात्र शुभांग मिश्रा ने कहा कि सिलेबस पूरा हो गया है. हमे पहले पता नहीं था कि परीक्षा होगी कि नहीं होगी, लेकिन अब टाइम टेबल आ गया है. जिससे झिझक बनी हुई है. शुभांग ने कहा कि ऑफलाइन क्लास में हम सभी छात्र कक्षा में पढ़ाई करते थे, जिसमें सीधा डिस्कशन होता था. जो इस बार नहीं हो पाया है.