ETV Bharat / state

Raipur IND NZ Match 2023 : छात्रों को मिलेंगे सस्ते टिकट्स,जानिए पूरी जानकारी - Meeting of Chhattisgarh State Cricket Association

नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम Shaheed Veer Narayan Singh Stadium में भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच होने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए रोमांच चरम पर है. india newzealand Raipur One Day match टिकटों की बिक्री 11 जनवरी से ऑनलाइन शुरू होगी. इसके लिए टिकट्स के दर तय कर दिए गए हैं. सबसे कम रेट पर छात्रों को टिकट्स उपलब्ध कराए Students get cheap tickets जाएंगे. स्टूडेंट्स के लिए 300 रुपये में टिकट उपलब्ध होंगे.

Meeting of Chhattisgarh State Cricket Association
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की मीटिंग
author img

By

Published : Jan 9, 2023, 3:34 PM IST

Updated : Jan 9, 2023, 3:51 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (Chhattisgarh State Cricket Association) के पदाधिकारियों ने टिकट्स को लेकर जानकारी साझा की है. क्रिकेट मैच को लेकर कमेटी बनाई गई है. सिक्योरिटी, वेजेस और फूड जैसे कई कमेटियां बनाई गई है. इस कमेटी में मुख्य पदाधिकारी विनय साह, पप्पू भाटिया, राजेश दवे हैं. विजय शाह ने मैच के बारे में बताया कि "पहला मैच है तो हम लोग नागपुर भी गए थे. इसके लिए 500 से ऊपर लोगों को यहां लगाया जा रहा है. पार्किंग को लेकर स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh Stadium) के दोनों तरफ पार्किंग बनाई गई है. ये पूरा काम NRDA के साथ मिलकर किया जा रहा है. पूरे प्रशासन के सहयोग से मैच हो रहा है.''

कब से मिलेंगे टिकट्स : टिकट्स 11 तारीख के 4 बजे आपको ऑनलाइन मिलेगी. पेटीएम की मदद से आप टिकट्स बुक कर सकते हैं. 300 रुपए स्टूडेंट के लिए रखे गए हैं, आईडी दिखाने के बाद वो आसानी से टिकट ले सकते हैं. इसके अलावा अलग अलग दरों पर टिकट के दाम रखे गए हैं. जिनमें 500, 1000, 1250, 1550 रूपए टिकट्स के दाम रखे गए हैं. सिल्वर 5 हजार, गोल्ड 6 हजार और प्लेटिनम 7500 रुपए का होगा. वहीं केबिन के लिए आपको सबसे ज्यादा 10 हजार रुपए देने होंगे. वहीं अन्य के लिए अलग-अलग दर में टिकट उपलब्ध होंगे.

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टी-20 टाई

कब होना है मैच : भारत न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच (india new zealand cricket match) की तैयारियां चल रही है. Raipur IND NZ Match 2023 टिकटों की बिक्री आनलाइन के अलावा आरडीसीए के काउंटर पर भी होगी. स्कूली बच्‍चों के लिए 1500 टिकट रिजर्व रखी गई है. पहले आओ पहले सीट पाओ के तहत फ्री सीटिंग रहेगी. फूड स्‍टॉल के रेट फिक्स होंगे. टिकट लेने के बाद स्‍टेडियम में 2 घंटे पहले पहुंचना होगा. मैच 21 जनवरी को दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा. Raipur IND NZ Match 2023

रायपुर : छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (Chhattisgarh State Cricket Association) के पदाधिकारियों ने टिकट्स को लेकर जानकारी साझा की है. क्रिकेट मैच को लेकर कमेटी बनाई गई है. सिक्योरिटी, वेजेस और फूड जैसे कई कमेटियां बनाई गई है. इस कमेटी में मुख्य पदाधिकारी विनय साह, पप्पू भाटिया, राजेश दवे हैं. विजय शाह ने मैच के बारे में बताया कि "पहला मैच है तो हम लोग नागपुर भी गए थे. इसके लिए 500 से ऊपर लोगों को यहां लगाया जा रहा है. पार्किंग को लेकर स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh Stadium) के दोनों तरफ पार्किंग बनाई गई है. ये पूरा काम NRDA के साथ मिलकर किया जा रहा है. पूरे प्रशासन के सहयोग से मैच हो रहा है.''

कब से मिलेंगे टिकट्स : टिकट्स 11 तारीख के 4 बजे आपको ऑनलाइन मिलेगी. पेटीएम की मदद से आप टिकट्स बुक कर सकते हैं. 300 रुपए स्टूडेंट के लिए रखे गए हैं, आईडी दिखाने के बाद वो आसानी से टिकट ले सकते हैं. इसके अलावा अलग अलग दरों पर टिकट के दाम रखे गए हैं. जिनमें 500, 1000, 1250, 1550 रूपए टिकट्स के दाम रखे गए हैं. सिल्वर 5 हजार, गोल्ड 6 हजार और प्लेटिनम 7500 रुपए का होगा. वहीं केबिन के लिए आपको सबसे ज्यादा 10 हजार रुपए देने होंगे. वहीं अन्य के लिए अलग-अलग दर में टिकट उपलब्ध होंगे.

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टी-20 टाई

कब होना है मैच : भारत न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच (india new zealand cricket match) की तैयारियां चल रही है. Raipur IND NZ Match 2023 टिकटों की बिक्री आनलाइन के अलावा आरडीसीए के काउंटर पर भी होगी. स्कूली बच्‍चों के लिए 1500 टिकट रिजर्व रखी गई है. पहले आओ पहले सीट पाओ के तहत फ्री सीटिंग रहेगी. फूड स्‍टॉल के रेट फिक्स होंगे. टिकट लेने के बाद स्‍टेडियम में 2 घंटे पहले पहुंचना होगा. मैच 21 जनवरी को दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा. Raipur IND NZ Match 2023

Last Updated : Jan 9, 2023, 3:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.