रायपुर : राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए कलेक्टर एस भारतीदासन ने 22 सितंबर से 28 सितंबर तक लॉकडाउन घोषित किया है. इस दौरान रायपुर यातायात पुलिस ने लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए शहर के सभी एंट्री प्वॉइंट और प्रमुख चौक-चौराहों पर नाकेबंदी की है. नाकेबंदी कर 24 घंटे लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है.
रायपुर पुलिस ने बताया कि पुलिस के कठिन प्रयासों से लॉकडाउन का पहला दिन सफल रहा. लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए रायपुर कलेक्ट्रेट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शहर के कई नाकेबंदी प्वॉइंट यानी पाटन अमलेश्वर बॉर्डर का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर लगे अधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने के निर्देश दिए.
पढ़ें : भारतीय राजनीति में चार हजार से अधिक राजनेताओं पर आपराधिक मुकदमा
पुलिस की सघन चेकिंगबता दें कि लॉकडाउन के पहले दिन शहर के 40 से अधिक चौक-चौराहों पर पुलिस की चेकिंग की जा रही थी. नाकेबंदी कर लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वाले 112 वाहन चालकों के खिलाफ चालान काटा गया. वहीं बिना मतलब घर से बाहर निकलने को भी समझाइश दी गई.
![Strict action by traffic police on the second day of lockdown in raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8904635_586_8904635_1600844644413.png)