रायपुर: कुशाभाऊ ठाकरे प्रदेश कार्यालय में आरक्षण मामले को लेकर छत्तीसगढ़ भाजपा कोर ग्रुप की बैठक बुलाई गई. इस बैठक में छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार को आरक्षण के मुद्दे पर घेरने की रणनीति पर मंथन हुआ. इस बैठक में छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, महामंत्री संगठन पवन साय, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल , राजसभा सांसद सरोज पांडे, पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: दिवाली से पहले छत्तीसगढ़ सरकारी कर्मचारियों की बल्ले बल्ले, 5 प्रतिशत डीए बढ़ा
राज्यपाल को ज्ञापन देगी भाजपा: छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा " भाजपा प्रदेश कार्यालय में कोर ग्रुप की बैठक हुई. बैठक में हमने फैसला किया कि आरक्षण के मामले में प्रदेश में जो परिस्थितियां बनी है, वह राज्य सरकार की लापरवाही और विफलता के कारण है. अनुसूचित जाति का आरक्षण 32% से घटकर 20% हो गया. शनिवार को 4 बजे भाजपा जिला कार्यालय से हम मार्च निकालते हुए राज्यपाल को ज्ञापन देंगे. ज्ञापन देने के बाद शाम को 6 बजे भाजपा जिला कार्यालय में प्रेसवार्ता होगी.''