रायपुर : देशभर में आजादी के 75वीं वर्षगांठ (azadi ka amrit mahotsav) के मौके पर आजादी अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, देश को आजाद कराने में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी .आज भी हमारे बीच ऐसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मौजूद हैं . इसी कड़ी में पंजाब से रायपुर पहुंचे 94 वर्षीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अवतार सिंह राठौर से ईटीवी भारत ने खास बातचीत (Saluting Bravehearts) की.
उम्र बढ़ाकर बड़े लोगो के जेल में रखा गया : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अवतार सिंह ने बताया कि " जब मुझे और मेरे साथियों को गिरफ्तार किया उस समय हम सभी नाबालिग थे. 18 से कम उम्र के बच्चों को अलग से रखा जाता था.लेकिन हमारी उम्र 2 साल बढ़ा कर बाकी कैदियों के साथ रखा गया था.''
अंगेजो ने अपनी चाल चलकर देश का बंटवारा कराया : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अवतार सिंह (Freedom Fighter Avtar Singh) ने बताया" 15 अगस्त जब हमारा देश आजाद हुआ. लेकिन उस दौरान अंग्रेजों ने हमारे नेताओं में फुट डाल दी. उस दौरान बटवारे में लाखो लोग मारे गए .किसी का भाई मर गया, किसी की बहन ,किसी का पूरा परिवार मर गया. बंटवारे के दौरान हमने भी अपने परिवार को खोया है, जो हमारे अपने मुसलमान भाई थे. वह भी हमारे दुश्मन बन गए थे. जब भी वह मंजर याद आते ही रूह कांप उठती है. लाखों लोगों की उस समय जान गई थी.''
अपने ही देश में हम रिफ्यूजी हो गए : पाकिस्तान से जब हम अमृतसर आए तब हमें रिफ्यूजी कैंप पर रखा गया था. हमें इधर से उधर अलग-अलग कैंप में रखा गया.एक महीने बाद मेरे अपने लोग मुझे मिले. एक दूसरे को ढूंढते हुए सब धीरे धीरे इकट्ठे होते चले गए. जहां ज्यादा मुसलमान थे. वहां हमें बसाया गया. वैसे जो यहां से पाकिस्तान गए उनका भी कत्लेआम हुआ है. दोनों तरफ से बड़ी संख्या में कत्लेआम (The PathBreakers ) हुआ.''
नशा आज के समय में देश की समस्या बन गया : सेनानी अवतार सिंह ने कहा कि "तब और अब का समय बहुत बदल गया है. आज के समय में नशा सभी राज्यों की समस्या बन गया है. नशे में जो नौजवान बच्चे है सब गलत काम करते हैं."
आजादी का अमृत महोत्सव मनना खुशी की बात : अवतार सिंह ने बताया कि "आजादी का हम 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं. यह बड़ी खुशी की बात है. सभी देशवासियों को गौरव होना चाहिए कि हमारे देश को आजाद हुए 75 साल (Achievements75) हो गए हैं"
सरकार देती है यह सुविधाएं : अवतार सिंह ने बताया कि " पंजाब सरकार स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयों के लिए बहुत सी सुविधाएं देती है. हमारे बच्चों को भी पहचान पत्र मिले हुए हैं. जिसमें पंजाब सरकार का होलोग्राम लगा हुआ है. इससे वे पंजाब सरकार की बसों और बाहर में सफर कर पाते हैं. पहले पंजाब सरकार ने 300 यूनिट बिजली स्वतंत्रता संग्राम के लिए कर रखी थी. लेकिन पिछले महीने से स्वतंत्रता संग्राम के बच्चों को भी 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त में सरकार दे रही है. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के बच्चों को लेकर हम सरकार से मांग करेंगे कि बच्चों के नौकरी के लिए आरक्षण बढ़ाया जाए ताकि सेनानी परिवार के बच्चों को भी नौकरी मिल सके."
युवा नशे से दूर रहे : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अवतार सिंह ने युवाओं से अपील की है कि नशे से युवा दूर रहे. और अपने दोस्तों रिश्तेदारों को नशे से बचाए. पढ़ाई के साथ स्पोर्ट्स में भी आगे बढ़े. अगर पढ़ाई नहीं हो पा रही है तो अपने माता पिता के साथ खेती में सहयोग करो. पशुधन रखकर दूध बेचो, अच्छा गुजारा करो, लेकिन नशे से दूर रहो.