रायपुर : राजधानी रायपुर में एक युवक की हत्या कर दी गई है. हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि सौतेला पिता (stepfather killed son in Raipur) है. बताया जा रहा है कि आरोपी का सौतेले बेटे के किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद आरोपी ने किसी धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी ने लाश को खदान के पास फेंक दिया था. लाश मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के आलाधिकारी के साथ एफएसल की टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू की. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- करोड़ों की ठगी का आरोपी पुणे से गिरफ्तार
11 माह में 64 मर्डर :राजधानी रायपुर में हत्या का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जनवरी से लेकर अब तक 64 मर्डर हो चुके हैं. हालांकि पुलिस ने 63 प्रकरणों में आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है, लेकिन जिस तरह से हत्या के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, वह चिंता का विषय बना हुआ है.