नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जवानों की शहादत पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि 'छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए भीषण नक्सली हमले में 22 जवानों की शहादत से पूरा देश शोक में डूबा है. मैं इन जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं. सोनिया गांधी ने कहा की मैं शहीदों के परिवार वालों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं. राष्ट्र इन जवानों का कृतज्ञ और ऋणी रहेगा'.
'नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई निर्णायक मोड़ पर, हमारी जीत होगी'
सोनिया गांधी ने कहा कि 'मैं लापता सैनिकों की वापसी की उम्मीद करती हूं और घायलों के शीघ्र ठीक होने की कामना करती हूं. हम नक्सलवाद से निपटने के अपने संकल्प के प्रति एकजुट हैं. छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार पूरी मजबूती के साथ नक्सलवाद से लड़ने में हमारे केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को हरसंभव सहायता प्रदान करती रहेगी'