रायपुर: कोरोना वायरस के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के होली न खेलने के फैसले पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि 'छत्तीसगढ़वासियों को कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है. बस जरूरत है तो जागरूक रहने की. यहां की परिस्थिति सामान्य है. हालांकि कोरोना वायरस को देखते हुए प्रदेश में अलर्ट जारी है लेकिन अब तक प्रदेश में एक भी कोरोना वायरस का मरीज नहीं मिला है.'
प्रधानमंत्री़ और गृहमंत्री के होली न मनाने के फैसले पर सिंहदेव ने कहा कि 'अगर आप कहेंगे कि होली नहीं मनाना है तो लोग सोचेंगे कि वाकई कोई बहुत बड़ी चिंता है. तो होली न खेलने वाली कोई बात नहीं है.'
सरकार की ओर से पूरा इंतजाम: सिंहदेव
कोरोना वायरस को लेकर सरकार की तैयारी पर सिंहदेव ने कहा कि 'लोगों को जागरूक करने की पहल भी की जा रही है. साथ ही सरकार ने अपनी ओर से सारे इंतजाम कर लिए हैं.'