ETV Bharat / state

छानबीन समिति ने वैधानिक प्रक्रिया के तहत लिया फैसला: मंत्री रविंद्र चौबे

author img

By

Published : Oct 17, 2020, 5:20 PM IST

अमित जोगी का जाति प्रमाण पत्र राज्य स्तरीय छानबीन समिति ने निरस्त कर दिया है. जिसके बाद निर्वाचन अधिकारी ने भी अमित जोगी का नामांकन रद्द कर दिया है. जिसके बाद कांग्रेस सरकार पर कई गंभीर आरोप लग रहे हैं. इस पर कृषि मंत्री ने कहा है कि छानबीन समिति ने वैधानिक प्रक्रिया के तहत निर्णय लिया है. इस मामले में फैसले को लेकर कोर्ट में अपील की जा सकती है.

statement of minister Ravindra Chaubey
मंत्री रविंद्र चौबे

रायपुर: राज्य स्तरीय छानबीन समिति ने अमित जोगी के जाति प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया है. जिसके बाद निर्वाचन अधिकारी ने भी अमित जोगी के नामांकन को खारिज कर दिया है. अमित जोगी का जाति प्रमाण पत्र निरस्त किए जाने के बाद प्रदेश में राजनीति एक बार फिर गरमा गई है. इस मामले को लेकर एक ओर जनता कांग्रेस और भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर अमित जोगी को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है. तो वहीं कांग्रेस ने इसे एक वैधानिक प्रक्रिया बताया है.

मंत्री रविंद्र चौबे का बयान

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि 20-25 साल से छानबीन समितियां जाति के मामले को लेकर निर्णय देती रही है. लेकिन कई बार न्यायालय के माध्यम से इस पर स्टे दे दिया गया. तो कभी छानबीन समिति के अस्तित्व पर ही सवाल उठाया गया. छानबीन समिति के निर्णय को न्यायालय में चुनौती दी गई. चौबे ने कहा कि छानबीन समिति अपना काम करती है, न्यायालय अपना काम करती है. इस केस में भी निर्णय को लेकर कोर्ट में अपील की जा सकती है.

पढ़ें-अमित जोगी का जाति प्रमाण पत्र निरस्त, मुश्किल में जेसीसीजे

छानबीन समिति के द्वारा अमित जोगी को सूचना न भेजे जाने को लेकर रविन्द्र चौबे ने कहा कि यह एक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की गई है और यदि अमित जोगी को इसकी जानकारी नहीं थी तो वह फिर न्यायालय में इस मामले को लेकर कैसे गए.

दर्ज हो सकती है FIR

बता दें कि मरवाही विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. जोगी परिवार ने खुद को कंवर जनजाति दर्शाते हुए अभी तक सारे चुनाव लड़े हैं. अब अमित और ऋचा की जाति प्रमाण पत्र निरस्त होने से ये साबित होता है कि अबतक, आरक्षित मरवाही सीट से चुनाव लड़कर जोगी परिवार ने अपराध किया है. इस अपराध के कारण अमित जोगी पर FIR दर्ज हो सकती है.

रायपुर: राज्य स्तरीय छानबीन समिति ने अमित जोगी के जाति प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया है. जिसके बाद निर्वाचन अधिकारी ने भी अमित जोगी के नामांकन को खारिज कर दिया है. अमित जोगी का जाति प्रमाण पत्र निरस्त किए जाने के बाद प्रदेश में राजनीति एक बार फिर गरमा गई है. इस मामले को लेकर एक ओर जनता कांग्रेस और भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर अमित जोगी को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है. तो वहीं कांग्रेस ने इसे एक वैधानिक प्रक्रिया बताया है.

मंत्री रविंद्र चौबे का बयान

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि 20-25 साल से छानबीन समितियां जाति के मामले को लेकर निर्णय देती रही है. लेकिन कई बार न्यायालय के माध्यम से इस पर स्टे दे दिया गया. तो कभी छानबीन समिति के अस्तित्व पर ही सवाल उठाया गया. छानबीन समिति के निर्णय को न्यायालय में चुनौती दी गई. चौबे ने कहा कि छानबीन समिति अपना काम करती है, न्यायालय अपना काम करती है. इस केस में भी निर्णय को लेकर कोर्ट में अपील की जा सकती है.

पढ़ें-अमित जोगी का जाति प्रमाण पत्र निरस्त, मुश्किल में जेसीसीजे

छानबीन समिति के द्वारा अमित जोगी को सूचना न भेजे जाने को लेकर रविन्द्र चौबे ने कहा कि यह एक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की गई है और यदि अमित जोगी को इसकी जानकारी नहीं थी तो वह फिर न्यायालय में इस मामले को लेकर कैसे गए.

दर्ज हो सकती है FIR

बता दें कि मरवाही विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. जोगी परिवार ने खुद को कंवर जनजाति दर्शाते हुए अभी तक सारे चुनाव लड़े हैं. अब अमित और ऋचा की जाति प्रमाण पत्र निरस्त होने से ये साबित होता है कि अबतक, आरक्षित मरवाही सीट से चुनाव लड़कर जोगी परिवार ने अपराध किया है. इस अपराध के कारण अमित जोगी पर FIR दर्ज हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.