रायपुर: अभनपुर के केन्द्री गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों के आत्महत्या करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने मृतक परिजनों से मुलाकात करके लौटे हैं. उन्होंने एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत की घटना को बेहद दुखद बताया.
पूर्व कृषि मंत्री चंदशेखर साहू ने कहा कि घटना का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए. ऐसी घटना बेहद दुखदाई है. इस तरह की घटना ने हमारे सामाजिक व्यवस्था को भी सामने ला कर रखा है. पूर्व मंत्री ने कहा कि 'मैंने राज्य सरकार से भी मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है. साथ ही समाज को भी आगे आकर मदद करने का आग्रह किया है.
आर्थिक तंगी हो सकती है वजह
चंद्रशेखर ने कहा कि आर्थिक तंगी के चलते इस तरह की घटना नए लोगों के मन मस्तिष्क में बहुत बुरा प्रभाव डालती है. प्रदेश में लगातार इस तरह से किसानों की आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं. बीते दिनों भी राजिम में एक किसान ने आत्महत्या की थी. उस दरमियान भी भाजपा का प्रतिनिधिमंडल उनके परिजनों से मिलने पहुंचा था.
आखिर क्यों खत्म हुआ परिवार ? घटनास्थल से ETV भारत की रिपोर्ट
जांच की मांग
दरअसल एक ही परिवार के 5 सदस्यों के शव मिलने की घटना को लेकर राजनीतिक हलकों में भी जमकर नाराजगी देखने को मिल रही है. भाजपा ने इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग भी की है. इस दुखद घटना के कारणों को भी सामने लाने की मांग की गई है. अभनपुर के केंद्री गांव में जिस तरह से घटना सामने आई है, इसमें आर्थिक तंगी के चलते इलाज के अभाव में यह घटना होना बताया जा रहा है. ऐसे में छत्तीसगढ़ में आर्थिक तंगी के कारण स्वास्थ्य सुविधा के लाभ से वंचित होना प्रदेश सरकार के सामने गंभीर प्रश्न खड़ा करता है.