ETV Bharat / state

अभनपुर आत्महत्या मामला, समाज और व्यवस्था के लिए चिंतन का विषय: पूर्व कृषि मंत्री - मौत की घटना

अभनपुर के केन्द्री गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों के आत्महत्या के मामले में प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री ने बयान दिया है. उन्होंने इस घटना को बेहद दुखद बताया है. पूर्व मंत्री ने छत्तीसगढ़ सरकार से परिवार को उचित मुआवजा देने की भी मांग की है.

Former Agriculture Minister Chandashekhar Sahu
पूर्व कृषि मंत्री चंदशेखर साहू
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 10:45 PM IST

रायपुर: अभनपुर के केन्द्री गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों के आत्महत्या करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने मृतक परिजनों से मुलाकात करके लौटे हैं. उन्होंने एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत की घटना को बेहद दुखद बताया.

पूर्व कृषि मंत्री चंदशेखर साहू

पूर्व कृषि मंत्री चंदशेखर साहू ने कहा कि घटना का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए. ऐसी घटना बेहद दुखदाई है. इस तरह की घटना ने हमारे सामाजिक व्यवस्था को भी सामने ला कर रखा है. पूर्व मंत्री ने कहा कि 'मैंने राज्य सरकार से भी मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है. साथ ही समाज को भी आगे आकर मदद करने का आग्रह किया है.

आर्थिक तंगी हो सकती है वजह

चंद्रशेखर ने कहा कि आर्थिक तंगी के चलते इस तरह की घटना नए लोगों के मन मस्तिष्क में बहुत बुरा प्रभाव डालती है. प्रदेश में लगातार इस तरह से किसानों की आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं. बीते दिनों भी राजिम में एक किसान ने आत्महत्या की थी. उस दरमियान भी भाजपा का प्रतिनिधिमंडल उनके परिजनों से मिलने पहुंचा था.

आखिर क्यों खत्म हुआ परिवार ? घटनास्थल से ETV भारत की रिपोर्ट

जांच की मांग

दरअसल एक ही परिवार के 5 सदस्यों के शव मिलने की घटना को लेकर राजनीतिक हलकों में भी जमकर नाराजगी देखने को मिल रही है. भाजपा ने इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग भी की है. इस दुखद घटना के कारणों को भी सामने लाने की मांग की गई है. अभनपुर के केंद्री गांव में जिस तरह से घटना सामने आई है, इसमें आर्थिक तंगी के चलते इलाज के अभाव में यह घटना होना बताया जा रहा है. ऐसे में छत्तीसगढ़ में आर्थिक तंगी के कारण स्वास्थ्य सुविधा के लाभ से वंचित होना प्रदेश सरकार के सामने गंभीर प्रश्न खड़ा करता है.

रायपुर: अभनपुर के केन्द्री गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों के आत्महत्या करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने मृतक परिजनों से मुलाकात करके लौटे हैं. उन्होंने एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत की घटना को बेहद दुखद बताया.

पूर्व कृषि मंत्री चंदशेखर साहू

पूर्व कृषि मंत्री चंदशेखर साहू ने कहा कि घटना का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए. ऐसी घटना बेहद दुखदाई है. इस तरह की घटना ने हमारे सामाजिक व्यवस्था को भी सामने ला कर रखा है. पूर्व मंत्री ने कहा कि 'मैंने राज्य सरकार से भी मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है. साथ ही समाज को भी आगे आकर मदद करने का आग्रह किया है.

आर्थिक तंगी हो सकती है वजह

चंद्रशेखर ने कहा कि आर्थिक तंगी के चलते इस तरह की घटना नए लोगों के मन मस्तिष्क में बहुत बुरा प्रभाव डालती है. प्रदेश में लगातार इस तरह से किसानों की आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं. बीते दिनों भी राजिम में एक किसान ने आत्महत्या की थी. उस दरमियान भी भाजपा का प्रतिनिधिमंडल उनके परिजनों से मिलने पहुंचा था.

आखिर क्यों खत्म हुआ परिवार ? घटनास्थल से ETV भारत की रिपोर्ट

जांच की मांग

दरअसल एक ही परिवार के 5 सदस्यों के शव मिलने की घटना को लेकर राजनीतिक हलकों में भी जमकर नाराजगी देखने को मिल रही है. भाजपा ने इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग भी की है. इस दुखद घटना के कारणों को भी सामने लाने की मांग की गई है. अभनपुर के केंद्री गांव में जिस तरह से घटना सामने आई है, इसमें आर्थिक तंगी के चलते इलाज के अभाव में यह घटना होना बताया जा रहा है. ऐसे में छत्तीसगढ़ में आर्थिक तंगी के कारण स्वास्थ्य सुविधा के लाभ से वंचित होना प्रदेश सरकार के सामने गंभीर प्रश्न खड़ा करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.