ETV Bharat / state

सिंहदेव के ट्वीट पर बोले मंत्री अमरजीत- '5 साल के लिए होता है घोषणा पत्र'

धमतरी के युवक हरदेव की आत्मदाह की कोशिश के बाद छत्तीसगढ़ में सियासत गरमा गई है. जिसे लेकर टीएस सिंहदेव ने घोषणा पत्र के संदर्भ में ट्वीट किया था. जिसपर मंत्री अमरजीत भगत का कहना है कि घोषणा पत्र 5 साल के लिए होता है, अभी केवल डेड़ साल बीते हैं, सभी को इंतजार करना चाहिए.

author img

By

Published : Jul 1, 2020, 6:56 PM IST

statement of minister amarjit bhagat
मंत्री अमरजीत का बयान

रायपुर : टीएस सिंहदेव के ट्वीट पर मंत्री अमरजीत भगत का कहना है कि घोषणा पत्र 5 साल के लिए होता है, अभी केवल डेढ़ साल बीते हैं, सभी को इंतजार करना चाहिए. बता दें कि धमतरी के युवक हरदेव की आत्मदाह की कोशिश के बाद छत्तीसगढ़ में सियासत गरमा गई है. विपक्ष भी सरकार पर जमकर हल्ला बोल रहा है. वहीं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने इसे लेकर एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि 'सभी बेरोजगार शिक्षा कर्मियों, विद्या मितान, प्रेरकों एवं अन्य युवाओं की पीड़ा से मैं बहुत दुखी और शर्मिंदा हूं. जन घोषणा पत्र के माध्यम से जो वायदा आपको किया था, मैं उस पर अटल हूं. यही विश्वास दिला रहा हूं कि सरकार प्रयास कर रही है. हम आपके साथ हैं और साथ रहेंगे'

सिंहदेव के ट्वीट पर मंत्री अमरजीत भगत का बयान

पढ़ें-हमारी टीम के कप्तान भूपेश बघेल, उनके हिसाब से काम करना होगा: सिंहदेव

जिसके बाद खबर आई कि बघेल सरकार ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का नाम आधिकारिक बयान देने वाले मंत्रियों में शामिल नहीं किया है. इस पर भी राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चा रही, लेकिन ETV भारत से इंटरव्यू के दौरान सिंहदेव ने कहा कि सीएम भूपेश बघेल उनकी टीम के कप्तान हैं. उन्हें जो जिम्मेदारी दी जाएगी, वो निभाएंगे.

पढ़ें-ट्वीट ने कराया डिमोशन! अधिकृत बयान देने वाले मंत्रियों में नहीं है सिंहदेव का नाम

अमरजीत भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास मॉडल की देश ही नहीं विदेश में भी चर्चा हो रही. एग्रीकल्चर, ग्रामीण विकास, वन क्षेत्र, लघु वनोपज सभी समेत तमाम सेक्टर में अच्छा काम हुआ है. घोषणा पत्र के अनुसार सभी काम किए जा रहे है. आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बयान के बाद से लगातार बघेल सरकार पर विपक्ष हमलावर है.

रायपुर : टीएस सिंहदेव के ट्वीट पर मंत्री अमरजीत भगत का कहना है कि घोषणा पत्र 5 साल के लिए होता है, अभी केवल डेढ़ साल बीते हैं, सभी को इंतजार करना चाहिए. बता दें कि धमतरी के युवक हरदेव की आत्मदाह की कोशिश के बाद छत्तीसगढ़ में सियासत गरमा गई है. विपक्ष भी सरकार पर जमकर हल्ला बोल रहा है. वहीं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने इसे लेकर एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि 'सभी बेरोजगार शिक्षा कर्मियों, विद्या मितान, प्रेरकों एवं अन्य युवाओं की पीड़ा से मैं बहुत दुखी और शर्मिंदा हूं. जन घोषणा पत्र के माध्यम से जो वायदा आपको किया था, मैं उस पर अटल हूं. यही विश्वास दिला रहा हूं कि सरकार प्रयास कर रही है. हम आपके साथ हैं और साथ रहेंगे'

सिंहदेव के ट्वीट पर मंत्री अमरजीत भगत का बयान

पढ़ें-हमारी टीम के कप्तान भूपेश बघेल, उनके हिसाब से काम करना होगा: सिंहदेव

जिसके बाद खबर आई कि बघेल सरकार ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का नाम आधिकारिक बयान देने वाले मंत्रियों में शामिल नहीं किया है. इस पर भी राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चा रही, लेकिन ETV भारत से इंटरव्यू के दौरान सिंहदेव ने कहा कि सीएम भूपेश बघेल उनकी टीम के कप्तान हैं. उन्हें जो जिम्मेदारी दी जाएगी, वो निभाएंगे.

पढ़ें-ट्वीट ने कराया डिमोशन! अधिकृत बयान देने वाले मंत्रियों में नहीं है सिंहदेव का नाम

अमरजीत भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास मॉडल की देश ही नहीं विदेश में भी चर्चा हो रही. एग्रीकल्चर, ग्रामीण विकास, वन क्षेत्र, लघु वनोपज सभी समेत तमाम सेक्टर में अच्छा काम हुआ है. घोषणा पत्र के अनुसार सभी काम किए जा रहे है. आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बयान के बाद से लगातार बघेल सरकार पर विपक्ष हमलावर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.