रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को धान खरीदी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि किसानों से प्रति एकड़ 15 क्विंटल धान, सरकार खरीदेगी. बघेल ने कहा कि यह सरकार किसानों की सरकार है किसानों के हित के लिए पहली बार काम किए गए हैं. किसानों से प्रति एकड़ 15 क्विंटल धान सरकार हर हाल में खरीदेगी चाहे इसके लिए समय ही क्यों न बढ़ाना पड़े.
बघेल ने किसानों को अफवाहों में न आने की बात कही. उन्होंने कहा जो पड़ोसी राज्य का धान प्रदेश में बेचते थे, धान की दलाली करते थे, कमीशन खोरी करते थे और धान खरीदी में गड़बड़ी करते थे वह लोग आज परेशान हैं.
अधिकरी यदि परेशान करें तो होगी कार्रवाई: सीएम
इसके अलावा सीएम बघेल ने उन अधिकारी-कर्मचारियों को चेतावनी दी है जो धान खरीदी में गड़बड़ी कर रहे हैं या किसानों को परेशान कर रहे हैं. बघेल ने सीधे तौर पर कहा है कि ऐसे अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
किसानों को परेशान किया जा रहा है: भाजपा
बता दें कि धान खरीदी को लेकर कांग्रेस सरकार पर बीजेपी ने आरोप लगाया है कि धान खरीदी के नाम पर किसानों को परेशान किया जा रहा है. उनसे निर्धारित मात्रा में धान नहीं खरीदा जा रहा है. बीजेपी ने यह तक आरोप लगाया है कि धान खरीदी की आड़ में कांग्रेस सरकार किसानों को प्रताड़ित कर रही है.