रायपुर: राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में बेमेतरा जिला की महिला टीम ने गिल्ली डंडा में दूसरा स्थान हासिल की है. 5 लोगों की इस टीम में 65 वर्ष से अधिक उम्र की भी महिलाएं हैं.State Level Chhattisgarhia Olympics in raipur जिन्होंने प्रदेश के पारंपरिक खेल गिल्ली डंडा में अपना जौहार दिखाया है. Chhattisgarhia Olympic ऐसे में ईटीवी भारत ने उनसे खासबात की. आइये जानते हैं उन्होंने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक को लेकर क्या कहा.
गिल्ली डंडा में 65 वर्षिय बुजुर्गों ने मचाया धमाल: बेमेतरा के साजा ब्लॉक से पहुंची महिलाओं ने गिल्ली डंडा में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया.State Level Chhattisgarhia Olympics in raipur पंचायत स्तर से शुरू हुए स्पर्धा में इन्होंने क्लस्टर, ब्लॉक, जिला, संभाग के बाद राज्य स्तर के स्पर्धा में दूसरा स्थान हासिल किया.raipur news update टीम की 65 वर्षिय बुजुर्ग रामाखरे ने कहा कि "हमने गिल्ली डंडा खेल में दूसरा स्थान हासिल किया है. शुरूआत में हमने हरेली के दिन गिल्ली डंडा खेला.Chhattisgarhia Olympic उसके बाद लगातार खेल जारी रहा. सभी जगहों पर हमने जीत दर्ज की है."
यह भी पढ़ें: रविवार को रायपुर में रहा धरना प्रदर्शन का दिन, पुलिस परिवार और संविदा कर्मचारी महासंघ ने बोला हल्ला
पहली बार पहुंचे रायपुर: गिल्ली डंडा में दूसरा स्थान हासिल करने वाली बेमेतरा जिले की टीम ने कहा कि "खेल के माध्यम से हम पहली बार रायपुर पहुंचे हैं.State Level Chhattisgarhia Olympics in raipur यहां आकर हमें बहुत अच्छा लगा." टीम की कप्तान चंपातुस्कानी कहती हैं कि "हर साल छत्तीसगढ़िया ओलंपिक होना चाहिए.raipur news update क्योंकि इससे हमारे छत्तीसगढ़िया पारंपिक खेल को बढ़ावा मिलेगा. यहां सभी जिलों से खिलाड़ी पहुंचे हुए हैं.Chhattisgarhia Olympic यहां आकर हमें भी बहुत अच्छा लग रहा है."
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के परंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक को शुरु किया है. ओलंपिक का आयोजन अब छत्तीसगढ़ में हर हर साल किया जाएगा. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरूआत 6 अक्टूबर 2022 से हुई. राजीव गांधी युवा मितान क्लब स्तर से प्रारंभ होकर यह कई स्तरों से होते हुए राज्य स्तरीय पड़ाव में पहुंच चुका है. जिसका तीन दिवसिय आयोजन 10 जनवरी को समापन हुआ.