ETV Bharat / state

Covid-19: सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों ने दान की 28.67 करोड़ से अधिक की राशि - कोरोना महामारी के लिए राशि दान

छत्तीसगढ़ शासन के अधिकारी-कर्मचारियों ने 28 करोड़ 67 लाख रुपये से अधिक की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कराई है.

state government employ donated salary for covid 19
मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 6:57 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन के अधिकारी-कर्मचारियों ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के नियंत्रण और रोकथाम के लिए मदद की है. उन्होंने स्वैच्छिक रूप से अब तक 28 करोड़ 67 लाख रुपये से अधिक की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कराई है. इस राशि में प्रदेश के 2 लाख 32 हजार 508 शासकीय सेवकों ने राशि दान की है.

मुख्यमंत्री सहायता कोष
मुख्यमंत्री सहायता कोष
दरअसल, राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने स्वेच्छा से वेतन कटवाने के लिए सुसंगत व्यवस्था करने का निर्देश दिया. इसे देखते हुए वित्त विभाग की ओर से ई-पेरोल माॅड्यूल में स्वैच्छिक अंशदान का नया विकल्प जोड़कर आहरण और संवितरण अधिकारियों को तत्काल सूचित किया गया. शासकीय सेवकों ने राशि दान की

इस प्रकार ई-पेरोल में दिए गये स्वैच्छिक अंशदान विकल्प से अब तक 28 करोड़ 67 लाख रुपये से अधिक की राशि एकत्र हो चुकी है. इस राशि में प्रदेश के 2 लाख 32 हजार 508 शासकीय सेवकों की ओर से अंशदान दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अपर मुख्य सचिव वित्त ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में 28 करोड़ 67 लाख 67 हजार 348 रुपये की राशि दी गई, जिससे मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया.

सहयोग की अपील

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संकट की इस घड़ी में स्वेच्छा से किये गये सहयोग के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया. साथ ही सभी से यह अपेक्षा की कि कोरोना के खिलाफ इस जंग में सभी का सहयोग मिलता रहेगा.

रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन के अधिकारी-कर्मचारियों ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के नियंत्रण और रोकथाम के लिए मदद की है. उन्होंने स्वैच्छिक रूप से अब तक 28 करोड़ 67 लाख रुपये से अधिक की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कराई है. इस राशि में प्रदेश के 2 लाख 32 हजार 508 शासकीय सेवकों ने राशि दान की है.

मुख्यमंत्री सहायता कोष
मुख्यमंत्री सहायता कोष
दरअसल, राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने स्वेच्छा से वेतन कटवाने के लिए सुसंगत व्यवस्था करने का निर्देश दिया. इसे देखते हुए वित्त विभाग की ओर से ई-पेरोल माॅड्यूल में स्वैच्छिक अंशदान का नया विकल्प जोड़कर आहरण और संवितरण अधिकारियों को तत्काल सूचित किया गया. शासकीय सेवकों ने राशि दान की

इस प्रकार ई-पेरोल में दिए गये स्वैच्छिक अंशदान विकल्प से अब तक 28 करोड़ 67 लाख रुपये से अधिक की राशि एकत्र हो चुकी है. इस राशि में प्रदेश के 2 लाख 32 हजार 508 शासकीय सेवकों की ओर से अंशदान दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अपर मुख्य सचिव वित्त ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में 28 करोड़ 67 लाख 67 हजार 348 रुपये की राशि दी गई, जिससे मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया.

सहयोग की अपील

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संकट की इस घड़ी में स्वेच्छा से किये गये सहयोग के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया. साथ ही सभी से यह अपेक्षा की कि कोरोना के खिलाफ इस जंग में सभी का सहयोग मिलता रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.