रायपुर: नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि 130 नेता नगर निगम का चुनाव नहीं लड़ पाएंगे . इसे लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रतिबंध लगाया है. इससे राजनीतिक दलों में हड़कंप मच गया है.
इसमें रायपुर-बिरगांव नगर निगम के नेता भी शामिल हैं. नेताओं पर अपराधिक गतिविधि, कोर्ट केस और आर्थिक अनियमितता की शिकायत होने पर प्रतिबंध लगाया गया है.
मामले में राज्य निर्वाचन आयोग ने सर्वे के माध्यम से जानकारी एकत्रित की थी. धारा 40 के तहत होने वाले कार्रवाई पर आयोग की नजर थी. जल्द नेताओं की सूची जारी होगी.