रायपुर: दिवाली के मौके पर रायपुर जिला कार्यालय के 23 कर्मचारियों को तोहफा मिला है. छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा पदोन्नति नियम 2003 के प्रावधान के तहत रायपुर के राजस्व विभाग में कार्यरत सहायक ग्रेड 3 के कर्मचारियों को सहायक ग्रेड 2 के पद पर पदोन्नत किया है.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ सरकार ने तीन वरिष्ठ पुलिस अफसर को प्रमोट कर डीजी बनाया
सहायक पद ग्रेड 2 के पद पर वेतनमान 5 हजार 200 रुपए से 20 हजार 200 रुपए, ग्रेड वेतन 24 सौ, पे-मैटिक्स लेवल 6 हिसाब से दिया जाएगा. हालांकि सभी कर्मचारियों के वेतनमान में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन उनकी पदस्थापना में परिवर्तन नहीं किया गया है. वह पूर्व में जिस स्थान पर कार्यरत हैं अभी उसी कार्यालय में कार्यरत रहेंगे.
इनकी हुई पदोन्नत
- जावेद इकबाल, जनपद पंचायत, अभनपुर
- प्रदीप कुमार चंद्रवंशी, जनपद पंचायत, तिल्दा
- उषा दवलकर, जिला पंचायत, रायपुर
- देवकी तिवारी, खाद्य शाखा, रायपुर
- लता देवांगन, जिला कार्यालय, रायपुर
- शेखर सिंह ठाकुर, तहसील कार्यालय, रायपुर
- कैलाश सोनी, संलग्न आयुक्त, संभाग रायपुर
- सुशील कुमार डडसेना, तहसील कार्यालय, रायपुर
- संजीव कुमार शर्मा, तहसील कार्यालय, रायपुर
- राजेश कुमार वर्मा, तहसील कार्यालय, रायपुर
- संतोष कुमार तिवारी, तहसील कार्यालय, रायपुर
- महेश कुमार शर्मा, जनपद पंचायत, आरंग
- एसके पांडे, तहसील कार्यालय, अभनपुर
- भगत सिंह अवधिया, तहसील कार्यालय, रायपुर
- मायावती यादव, जिला कार्यालय, रायपुर
- सतीश कुमार पंडित, खाद्य शाखा, रायपुर
- नरेंद्र कुमार जैन, जिला कार्यालय, रायपुर
- कैलाश सिंह ठाकुर, संलग्न मुख्यमंत्री निवास कार्यालय कपूरचंद धनगर तहसील कार्यालय, अभनपुर
- सारिका ठाकुर, जिला कार्यालय, रायपुर
- राजेश कुमार नायक, प्रतिनियुक्ति में मंत्रालय
- प्रदीप कुमार उपाध्याय, जिला कार्यालय, रायपुर
- मुक्तेश्वर पटेल, जिला कार्यालय, रायपुर