ETV Bharat / state

जब भारतीय सीमा में कोई घुसा ही नहीं, तो 20 जवान शहीद कैसे हो गए: कांग्रेस

कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश सचिव राजेन्द्र बंजारे ने केंद्र की भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए भारत-चीन विवाद मुद्दे पर निशाना साधा है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर तंज कसा है.

कांग्रेस प्रदेश सचिव राजेन्द्र बंजारे
कांग्रेस प्रदेश सचिव राजेन्द्र बंजारे
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 9:08 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव और धरसींवा के पूर्व जनपद अध्यक्ष राजेन्द्र बंजारे ने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि, 'जब भारतीय सीमा में कोई नहीं घुसा, तो भारत के 20 जवान कैसे शहीद हो गए हैं. इसका जवाब मोदी सरकार को देना चाहिए.'

हाल ही में चीन मुद्दे पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि, किसी ने भी भारतीय सीमा में घुसपैठ नहीं की है और न ही किसी भारतीय चौकी पर किसी ने कब्जा किया है. जिसपर सवाल उठाते हुए राजेन्द्र बंजारे ने कहा कि केंद्र सरकार का यह कथन सत्य से परे है. अगर भारत की सीमा में कोई नहीं घुसा तो 20 जवानों की शहादत कैसे हुई?. उन्होंने आगे कहा, केंद्र सरकार चीन की घुसपैठ से इंकार कर रही है, जबकि सेना के अधिकारी और सैटेलाइट इमेज से यह साफ पता चलता है कि चीनी सैनिकों ने भारतीय इलाके में घुसपैठ किया है.

घुसपैठ की बात से इंकार क्यों ?

राजेन्द्र बंजारे ने कहा कि जब सेना के जनरल और सैटेलाइट इमेज बता रहा है कि चीनी सैनिकों ने पैगोंग-त्सो इलाके में 8 किलोमीटर अंदर तक घुसपैठ किया है और वहां 60 परमानेट ढांचे बनाएं हैं, ऐसे में सरकार चीनी घुसपैठ की बात से इंकार क्यों कर रही है?. राजेन्द्र बंजारे ने तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी के बयान से क्या हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं चला गया है. उन्होंने आगे कहा कि चीनी सैनिकों ने सीमा में कब घुसने की कोशिश की थी, उन्हें घाटी से खदेड़ा गया या नहीं इससे संबंधित कई सवाल है, जिसका भारत के लोगों को जवाब चाहिए.

ट्रंप की दोस्ती पर तंज

राजेन्द्र बंजारे ने पीएम मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दोस्ती को भी आड़े हाथों लिया. बंजारे ने कहा कि अब क्यों ट्रंप भारत का समर्थन नहीं कर रहे हैं?.

रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव और धरसींवा के पूर्व जनपद अध्यक्ष राजेन्द्र बंजारे ने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि, 'जब भारतीय सीमा में कोई नहीं घुसा, तो भारत के 20 जवान कैसे शहीद हो गए हैं. इसका जवाब मोदी सरकार को देना चाहिए.'

हाल ही में चीन मुद्दे पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि, किसी ने भी भारतीय सीमा में घुसपैठ नहीं की है और न ही किसी भारतीय चौकी पर किसी ने कब्जा किया है. जिसपर सवाल उठाते हुए राजेन्द्र बंजारे ने कहा कि केंद्र सरकार का यह कथन सत्य से परे है. अगर भारत की सीमा में कोई नहीं घुसा तो 20 जवानों की शहादत कैसे हुई?. उन्होंने आगे कहा, केंद्र सरकार चीन की घुसपैठ से इंकार कर रही है, जबकि सेना के अधिकारी और सैटेलाइट इमेज से यह साफ पता चलता है कि चीनी सैनिकों ने भारतीय इलाके में घुसपैठ किया है.

घुसपैठ की बात से इंकार क्यों ?

राजेन्द्र बंजारे ने कहा कि जब सेना के जनरल और सैटेलाइट इमेज बता रहा है कि चीनी सैनिकों ने पैगोंग-त्सो इलाके में 8 किलोमीटर अंदर तक घुसपैठ किया है और वहां 60 परमानेट ढांचे बनाएं हैं, ऐसे में सरकार चीनी घुसपैठ की बात से इंकार क्यों कर रही है?. राजेन्द्र बंजारे ने तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी के बयान से क्या हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं चला गया है. उन्होंने आगे कहा कि चीनी सैनिकों ने सीमा में कब घुसने की कोशिश की थी, उन्हें घाटी से खदेड़ा गया या नहीं इससे संबंधित कई सवाल है, जिसका भारत के लोगों को जवाब चाहिए.

ट्रंप की दोस्ती पर तंज

राजेन्द्र बंजारे ने पीएम मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दोस्ती को भी आड़े हाथों लिया. बंजारे ने कहा कि अब क्यों ट्रंप भारत का समर्थन नहीं कर रहे हैं?.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.