ETV Bharat / state

अपनी कमजोरी छिपाने के लिए कांग्रेस कर रही नौटंकी: भाजपा - ज्योतिरादित्य सिंधिया

राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान के बीच छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं के राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने को लेकर, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधा है.

BJP  targeted Congress
भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 11:06 PM IST

रायपुर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के राजभवन जाकर राजस्थान के राजनीतिक घटनाक्रम के मद्देनजर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने पर निशाना साधा है. संजय ने कहा कि कांग्रेस के नेता ऐसा करते हुए अपने वैचारिक दिवालियेपन का प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस अपने अंतर्कलह के बोझ में बिखराव के कगार पर पहुंच चुकी है.

भाजपा का कांग्रेस पर निशाना

संजय ने कहा कि 'जिस पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र दम तोड़ चुका है, जिस पार्टी ने अपने शासनकाल में संवैधानिक मूल्यों, संसदीय परंपराओं और लोकतंत्र का गला घोंटने में जरा भी हिचकिचाहट महसूस नहीं की, जो पार्टी संविधान और लोकतंत्र में विश्वास नहीं रखती, जिसके खाते में देश में सबसे ज्यादा बार राष्ट्रपति शासन लगाने का रिकॉर्ड है, आज उसी कांग्रेस के मुंह से संविधान, संसदीय परंपरा और लोकतंत्र की बातें शोभा नहीं दे रही है.' उन्होंने कहा कि कल तक जिस कांग्रेस को न तो चुनाव आयोग पर विश्वास था, न ईवीएम पर विश्वास था और न ही जनमत पर विश्वास है, एक ही परिवार के आधिपत्य में आंतरिक लोकतंत्र से विहीन वह कांग्रेस आज राजभवन जाकर इस तरह का प्रदर्शन कर और ज्ञापन देकर लोकतंत्र और संविधान की दुहाई दे रही है.

VIDEO: यूपी में राजभवन के सामने विरोध प्रदर्शन करते पीएल पुनिया गिरफ्तार

अपनी कमजोरी छिपा रही कांग्रेस

संजय ने कहा कि 'मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता उनके अपने नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की बगावत के चलते चली गई. अब राजस्थान में कांग्रेस के ही सचिन पायलट की वजह से कांग्रेस पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.' उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता अपनी कमजोरियों को छिपाने के लिए इस तरह की नौटंकियां कर रहे हैं. अंतर्कलह से जूझती कांग्रेस को इन संकटों से महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, हरियाणा समेत दिगर राज्यों में भी सत्ता और संगठन में दो-चार होना ही पड़ेगा.

रायपुर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के राजभवन जाकर राजस्थान के राजनीतिक घटनाक्रम के मद्देनजर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने पर निशाना साधा है. संजय ने कहा कि कांग्रेस के नेता ऐसा करते हुए अपने वैचारिक दिवालियेपन का प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस अपने अंतर्कलह के बोझ में बिखराव के कगार पर पहुंच चुकी है.

भाजपा का कांग्रेस पर निशाना

संजय ने कहा कि 'जिस पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र दम तोड़ चुका है, जिस पार्टी ने अपने शासनकाल में संवैधानिक मूल्यों, संसदीय परंपराओं और लोकतंत्र का गला घोंटने में जरा भी हिचकिचाहट महसूस नहीं की, जो पार्टी संविधान और लोकतंत्र में विश्वास नहीं रखती, जिसके खाते में देश में सबसे ज्यादा बार राष्ट्रपति शासन लगाने का रिकॉर्ड है, आज उसी कांग्रेस के मुंह से संविधान, संसदीय परंपरा और लोकतंत्र की बातें शोभा नहीं दे रही है.' उन्होंने कहा कि कल तक जिस कांग्रेस को न तो चुनाव आयोग पर विश्वास था, न ईवीएम पर विश्वास था और न ही जनमत पर विश्वास है, एक ही परिवार के आधिपत्य में आंतरिक लोकतंत्र से विहीन वह कांग्रेस आज राजभवन जाकर इस तरह का प्रदर्शन कर और ज्ञापन देकर लोकतंत्र और संविधान की दुहाई दे रही है.

VIDEO: यूपी में राजभवन के सामने विरोध प्रदर्शन करते पीएल पुनिया गिरफ्तार

अपनी कमजोरी छिपा रही कांग्रेस

संजय ने कहा कि 'मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता उनके अपने नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की बगावत के चलते चली गई. अब राजस्थान में कांग्रेस के ही सचिन पायलट की वजह से कांग्रेस पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.' उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता अपनी कमजोरियों को छिपाने के लिए इस तरह की नौटंकियां कर रहे हैं. अंतर्कलह से जूझती कांग्रेस को इन संकटों से महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, हरियाणा समेत दिगर राज्यों में भी सत्ता और संगठन में दो-चार होना ही पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.