रायपुर: IFS अधिकारी अनिल राय की पदोन्नति सवालों के घेरे में है. RTI कार्यकर्ता संजीव अग्रवाल ने RTI के तहत जानकारी निकाली है. जिसके अनुसार तत्कालीन भाजपा सरकार ने नियमों को ताक पर रखते हुए अनिल राय की पदोन्नति की है.
मंत्री ने मामले को संज्ञान में लेने की बात कही
मामले को लेकर ETV भारत की टीम वन मंत्री मोहम्मद अकबर के पास पहुंची और IFS अधिकारी अनिल राय की पदोन्नति के संबंध में सवाल किया. इस पर मंत्री मोहम्मद अकबर ने मामले में जानकारी प्राप्त करने की बात कही.
RTI कार्यकर्ता संजीव अग्रवाल ने उठाए थे सवाल
बता दें कि RTI से मिली जानकारी के मुताबिक याचिकाकर्ता संजीव अग्रवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री से सवाल करते हुए कहा था कि साल 2005, 2012 और 2017 में एक अधिकारी पर तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह इतने मेहरबान क्यों थे? एक IFS अधिकारी को PWD विभाग में बिना नियम की परवाह किए प्रमोशन कैसे दे दिया.
भाजपा सरकार पर लगाया आरोप
संजीव अग्रवाल ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ की पूर्व रमन सरकार ने IFS अधिकारी अनिल राय से पदोन्नति के बदले चुनावी फंड का सौदा किया था इसलिए नियमों को ताक पर रखकर उन्हें प्रमोशन दिया गया.