ETV Bharat / state

रायपुर में नहीं थम रही चाकूबाजी, इंजीनियर पर चाकू से हमला, युवती पर ब्लेड से अटैक - सएसपी प्रशांत अग्रवाल

stabbing in raipur राजधानी रायपुर में बदमाश बेखौफ हो चुके हैं. उन्हें पुलिस का खौफ नहीं है. रायपुर में एक युवती पर ब्लेड से हमला किया गया तो एक इंजनीयर युवक पर चाकू से कई वार किए गए हैं. एक घटना का आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है Miscreants attack girl with knife in Raipur

stabbing in raipur
रायपुर में नहीं थम रही चाकूबाजी
author img

By

Published : Dec 7, 2022, 12:34 AM IST

रायपुर: stabbing in raipur राजधानी रायपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं. बदमाश शहर में खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं. सोमवार को दो ऐसे मामले आए हैं, जो दिल दहला देने वाले हैं. एक घटना गुढ़ियारी इलाके की है, जहां एक बदमाश ने युवती के चेहरे पर ब्लैड से हमला कर दिया तो वहीं दूसरा मामला टिकरापारा क्षेत्र का है. जहां बदमाशों ने सिविल इंजिनियर पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए हैं. इन दोनों घटनाओं से राजधानी सहम सी गई है. फिलहाल गुढ़ियारी पुलिस ने युवती के साथ ब्लेडबाजी करने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन टिकरापारा के बदमाश अब भी फरार हैं. Raipur crime news

इंजीनियर पर नशेड़ियों ने किया वार: दरअसल टिकारापारा थाना क्षेत्र के रावतपुरा इलाके में सोमवार को नशेड़ियों ने खूब गुंडागर्दी की है. सिविल इंजीनियर युवक प्रियांश मूर्ति को 5 लड़कों के गुट ने पहले जमकर पीटा. फिर उसके ऊपर एक के बाद एक 10 से अधिक बार चाकू से हमला किया. बताया जा रहा है कि नशेड़ी अक्सर मोहल्ले में गाली गलौज करते हैं. प्रियांश ने उन्हें मना किया. इसी बात को लेकर उस पर चाकू से हमला किया. फिलहाल प्रियांश गंभीर हालत में है. डॉक्टर उसके उपचार में जुटे हुए हैं. लेकिन हैरान करने वाली बात तो यह है कि टिकरापारा पुलिस ने मामूली धाराओं में नशेड़ियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है. Miscreants attack girl with knife in Raipur

युवती पर ब्लेड से हमला: दूसरी घटना गुढ़ियारी इलाके की है. यहां गुढ़ियारी इलाका बदमाशों का ऐशगाह बन गया है. यहां तो पुलिस का खौफ ही नहीं है. आए दिन चाकूबाजी और मारपीट की घटनाएं तो आम हो गई है. हालात यह है कि इस इलाके में बदमाश खुलेआम घर में घुसकर ब्लेडबाजी कर रहे हैं. ज्ञानू साहू नाम के बदमाश ने एक युवती के घर में घुसकर उसके चेहरे पर ब्लेड से हमला किया है. इस घटना से भयभीत युवती चौकी पहुंचकर शिकायत की. शिकायत में बताया कि मोहल्ले का ज्ञानू साहू केवल इस बात को लेकर ब्लेड से हमला किया कि वह पुलिस में शिकायत करती है. युवती ने ईटीवी भारत को बताया कि "अक्सर ज्ञानू साहू मोहल्ले में गाली गलौज करते रहता है. इसकी शिकायत थाने में की थी. इसी बात से वह नाराज था". हालांकि पुलिस ने आज बदमाश ज्ञानू को दबोच कर पूरे मोहल्ले में पैदल घुमाया, साथ ही उठक बैठक भी कराया. Increasing incidents of stabbing in Raipur

ये भी पढ़ें: sarguja crime news एटीएम शटर टैंपर करने वाला अंतरराज्यीय चोर गिरोह, सरगुजा पुलिस ने दबोचा

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी: रायपुर के एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि "अपराधियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. हमारी ओर से रात में विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है. जिसमें गुंडे बदमाशों की धरपकड़ के साथ ही असामाजिक तत्वों पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है".

रायपुर: stabbing in raipur राजधानी रायपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं. बदमाश शहर में खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं. सोमवार को दो ऐसे मामले आए हैं, जो दिल दहला देने वाले हैं. एक घटना गुढ़ियारी इलाके की है, जहां एक बदमाश ने युवती के चेहरे पर ब्लैड से हमला कर दिया तो वहीं दूसरा मामला टिकरापारा क्षेत्र का है. जहां बदमाशों ने सिविल इंजिनियर पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए हैं. इन दोनों घटनाओं से राजधानी सहम सी गई है. फिलहाल गुढ़ियारी पुलिस ने युवती के साथ ब्लेडबाजी करने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन टिकरापारा के बदमाश अब भी फरार हैं. Raipur crime news

इंजीनियर पर नशेड़ियों ने किया वार: दरअसल टिकारापारा थाना क्षेत्र के रावतपुरा इलाके में सोमवार को नशेड़ियों ने खूब गुंडागर्दी की है. सिविल इंजीनियर युवक प्रियांश मूर्ति को 5 लड़कों के गुट ने पहले जमकर पीटा. फिर उसके ऊपर एक के बाद एक 10 से अधिक बार चाकू से हमला किया. बताया जा रहा है कि नशेड़ी अक्सर मोहल्ले में गाली गलौज करते हैं. प्रियांश ने उन्हें मना किया. इसी बात को लेकर उस पर चाकू से हमला किया. फिलहाल प्रियांश गंभीर हालत में है. डॉक्टर उसके उपचार में जुटे हुए हैं. लेकिन हैरान करने वाली बात तो यह है कि टिकरापारा पुलिस ने मामूली धाराओं में नशेड़ियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है. Miscreants attack girl with knife in Raipur

युवती पर ब्लेड से हमला: दूसरी घटना गुढ़ियारी इलाके की है. यहां गुढ़ियारी इलाका बदमाशों का ऐशगाह बन गया है. यहां तो पुलिस का खौफ ही नहीं है. आए दिन चाकूबाजी और मारपीट की घटनाएं तो आम हो गई है. हालात यह है कि इस इलाके में बदमाश खुलेआम घर में घुसकर ब्लेडबाजी कर रहे हैं. ज्ञानू साहू नाम के बदमाश ने एक युवती के घर में घुसकर उसके चेहरे पर ब्लेड से हमला किया है. इस घटना से भयभीत युवती चौकी पहुंचकर शिकायत की. शिकायत में बताया कि मोहल्ले का ज्ञानू साहू केवल इस बात को लेकर ब्लेड से हमला किया कि वह पुलिस में शिकायत करती है. युवती ने ईटीवी भारत को बताया कि "अक्सर ज्ञानू साहू मोहल्ले में गाली गलौज करते रहता है. इसकी शिकायत थाने में की थी. इसी बात से वह नाराज था". हालांकि पुलिस ने आज बदमाश ज्ञानू को दबोच कर पूरे मोहल्ले में पैदल घुमाया, साथ ही उठक बैठक भी कराया. Increasing incidents of stabbing in Raipur

ये भी पढ़ें: sarguja crime news एटीएम शटर टैंपर करने वाला अंतरराज्यीय चोर गिरोह, सरगुजा पुलिस ने दबोचा

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी: रायपुर के एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि "अपराधियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. हमारी ओर से रात में विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है. जिसमें गुंडे बदमाशों की धरपकड़ के साथ ही असामाजिक तत्वों पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है".

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.