रायपुरः आदिमजाति कल्याण विभाग के अनुसूचित जाति छात्रावास में रहने वाले छात्रों ने शासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने प्रदेश के आदिम जाति विकास मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम निवास का घेराव किए.
एसटी और एससी छात्रावास में हर साल गुरु घासीदास जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. जिसके लिए विभाग की ओर से भोजन, लाइट, टेंट की व्यवस्था की जाती है, लेकिन इस साल व्यवस्था नहीं होने की वजह से छात्रों ने विरोध कर रहे हैं.
छात्र नेता नागेश्वर ने बताया कि 18 दिसम्बर को संत शिरोमणी गुरु घासीदास की जयंती मनाई जाती है. हर साल आयोजन के लिए विभाग की ओर से व्यवस्थाएं की जाती थी. छात्र नेता ने बताया कि प्रदेश के अन्य सभी महान विभूतियों की जयंती मनाई गई है, लेकिन इस साल गुरु घासीदास की जयंती मनाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है. उन्होंने मांग की है कि बुधवार को होने वाले कार्यक्रम की सारी व्यवस्थाएं विभाग द्वारा कराई जाए.