ETV Bharat / state

रायपुर में क्रिमिनल गैलरी का उद्घाटन - Criminal Gallery launched in Anti Crime and Cyber ​​Unit

एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने रायपुर एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट कार्यालय में क्रिमिनल गैलरी का उद्घाटन किया गया.

Criminal Gallery inaugurated in Raipur
रायपुर में क्रिमिनल गैलरी का उद्घाटन
author img

By

Published : Jul 29, 2022, 9:56 PM IST

Updated : Jul 29, 2022, 11:00 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर के गंज थाना परिसर स्थित एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट कार्यालय में शुक्रवार को रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने क्रिमिनल गैलरी का शुभारंभ किया. इस क्रिमिनल गैलरी में जिले के ऐसे अपराधी जो लगातार अलग-अलग अपराधो में संलिप्त रहते है, जिसमें अन्य राज्यों के भी अपराधी शामिल है. उनकी फोटो और अन्य जानकारियों को शामिल करते हुये एक गैलरी बनायी गई है. जिसे क्रिमिनल गैलरी का नाम दिया गया है. एसएसपी ने बताया कि आने वाले समय में ऑनलाइन फिंगरप्रिंट की सुविधा भी जिले में देखने को मिलेगी. वर्तमान समय में आरोपियों के फिंगर प्रिंट ऑफलाइन स्याही के माध्यम से लिए जा रहे हैं.

रायपुर में क्रिमिनल गैलरी का उद्घाटन

यह भी पढ़ें: डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए जागरूकता रथ रवाना, बस्तर कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी

आरोपियों के संपूर्ण डाटाबेस एकत्र करने के साथ ही फोटो लगाई गई: रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि "इस क्रिमिनल गैलरी में अधतन अपराधियों का संपूर्ण डाटाबेस एकत्रित करने के साथ ही उनकी फोटो भी लगाई गई है. आने वाले समय में घटित होने वाले अपराधो में अपराध की प्रवृत्ति के आधार पर पीड़ित को क्रिमिनल गैलरी को दिखाकर आरोपी की पहचान कराई जा सकेगी. इन आरोपियों में से कोई आरोपी घटना में शामिल है या नहीं. इसके साथ ही घटित अपराधों में सीसीटीवी के फुटेज से प्राप्त होने वाले अज्ञात आरोपियों का भी मिलान क्रिमीनल गैलरी से किया जाएगा. आरोपियों की पहचान करने में सहायता ली जाएगी."

क्रिमिनल गैलरी से जांच में होगी आसानी: वर्तमान में अब जो भी आरोपी पकड़े जाएंगे उनकी भी फोटो क्रिमिनल गैलरी में समय-समय पर अपडेट की जाएगी. यह क्रिमिनल गैलरी छत्तीसगढ़ का पहला क्रिमिनल गैलरी है. जिसमें अपराधियों की फोटो और उनके नाम के साथ ही रहने वाले स्थान के साथ सम्पूर्ण जानकारी एकत्र की गई है. जो पीड़ितों के साथ ही पुलिस की जांच और विवेचना में भी मददगार साबित हो सकती है.

रायपुर: राजधानी रायपुर के गंज थाना परिसर स्थित एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट कार्यालय में शुक्रवार को रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने क्रिमिनल गैलरी का शुभारंभ किया. इस क्रिमिनल गैलरी में जिले के ऐसे अपराधी जो लगातार अलग-अलग अपराधो में संलिप्त रहते है, जिसमें अन्य राज्यों के भी अपराधी शामिल है. उनकी फोटो और अन्य जानकारियों को शामिल करते हुये एक गैलरी बनायी गई है. जिसे क्रिमिनल गैलरी का नाम दिया गया है. एसएसपी ने बताया कि आने वाले समय में ऑनलाइन फिंगरप्रिंट की सुविधा भी जिले में देखने को मिलेगी. वर्तमान समय में आरोपियों के फिंगर प्रिंट ऑफलाइन स्याही के माध्यम से लिए जा रहे हैं.

रायपुर में क्रिमिनल गैलरी का उद्घाटन

यह भी पढ़ें: डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए जागरूकता रथ रवाना, बस्तर कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी

आरोपियों के संपूर्ण डाटाबेस एकत्र करने के साथ ही फोटो लगाई गई: रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि "इस क्रिमिनल गैलरी में अधतन अपराधियों का संपूर्ण डाटाबेस एकत्रित करने के साथ ही उनकी फोटो भी लगाई गई है. आने वाले समय में घटित होने वाले अपराधो में अपराध की प्रवृत्ति के आधार पर पीड़ित को क्रिमिनल गैलरी को दिखाकर आरोपी की पहचान कराई जा सकेगी. इन आरोपियों में से कोई आरोपी घटना में शामिल है या नहीं. इसके साथ ही घटित अपराधों में सीसीटीवी के फुटेज से प्राप्त होने वाले अज्ञात आरोपियों का भी मिलान क्रिमीनल गैलरी से किया जाएगा. आरोपियों की पहचान करने में सहायता ली जाएगी."

क्रिमिनल गैलरी से जांच में होगी आसानी: वर्तमान में अब जो भी आरोपी पकड़े जाएंगे उनकी भी फोटो क्रिमिनल गैलरी में समय-समय पर अपडेट की जाएगी. यह क्रिमिनल गैलरी छत्तीसगढ़ का पहला क्रिमिनल गैलरी है. जिसमें अपराधियों की फोटो और उनके नाम के साथ ही रहने वाले स्थान के साथ सम्पूर्ण जानकारी एकत्र की गई है. जो पीड़ितों के साथ ही पुलिस की जांच और विवेचना में भी मददगार साबित हो सकती है.

Last Updated : Jul 29, 2022, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.