रायपुर: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 10 हजार 248 सैंपलों की जांच में 435 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं. प्रदेश के 27 जिलों से 435 कोरोना संक्रमित मिले हैं. कोंडागांव में आज एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले है. प्रदेश में आज 3 की मौत कोरोना से हुई है. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीज की संख्या 3,513 है. कोरोना पॉजिटिविटी दर 4.23% है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में सिगड़ी के धुएं से मिलेगा कांग्रेस को वोट !
प्रदेश के एक्टिव मरीज की संख्या 3513: प्रदेश में मरीजों की संख्या 3,513 हो गई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज रायपुर में 625 है. इसके अलावा दुर्ग में 341 और राजनांदगांव में 306 एक्टिव मरीज है. प्रदेश के 27 जिलों में 435 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. प्रदेश में आज सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज की संख्या 76 रायपुर में है. इसके अलावा दुर्ग में 30, बिलासपुर में 15 और राजनंदगांव में 38 मरीज मिले हैं.