रायपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग समय-समय पर टिकट चेकिंग अभियान चला रहा है. इससे यात्रियों को टिकट लेने के प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा है, कि वे उचित टिकट लेकर सही कोच में बैठें और अपनी सुखद यात्रा करें.
इसमें बिना टिकट यात्रा करने वाले लगभग 59 मामलों में 24 हजार 270 रूपए का राजस्व मिला है. वहीं अनियमित टिकट के 164 मामलों से 68 हजार 145 रूपए का राजस्व मिला है. अनबुक्ड लगेज के 405 मामलों से 40 हजार 910 रूपयों का राजस्व मिला था.
32 ट्रेनों में की गई जांच
इस टिकट चेकिंग अभियान में 29 टीटीई, 3 मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, 2 रेलवे सुरक्षा बल ने 8 लोकल और लगभग 24 एक्सप्रेस ट्रेनों में जांच की. रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वह उचित टिकट लेकर यात्रा करें.