रायपुर: जेल का नाम सुनते ही जेहन में एक तस्वीर बनती है, जिसमें एक थाली में दो सूखी रोटी, थोड़ी सी सब्जी और एक एल्युमिनियम मग में पानी होता है, लेकिन रायपुर के सेंट्रल जेल का खाना इन दिनों कैदियों को खूब भा रहा है. जेल के भीतर कैदियों की सेहत बनने लगी है. वो पहले से कहीं ज्यादा चुस्त-दुरुस्त और तंदुरुस्त हो गए हैं. कैदियों का वजन 5 से 10 किलो तक बढ़ गया है. जेल प्रबंधन के मुताबिक कैदियों को अच्छी डाइट दी जाती है और एक्सरसाइज़ भी कराई जाती है.
जेल डीआईजी केके गुप्ता बताते हैं कि जहां एक ओर कुछ कैदी जेल का खाना खा कर मोटे हो रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर कई कैदी ऐसे भी हैं, जिनका वजन जेल में आने के पहले काफी ज्यादा था, लेकिन बाद कम हो गया है. उन्होंने बताया कि कैदियों का हर 15 दिन में मेडिकल चेकअप किया जाता है. जिससे यह पता चलता है कि किस कैदी का वजन बढ़ा है और किसका घटा है. वे बताते हैं कि जेल की खाना काफी अच्छा है, जो उन्हें स्वस्थ बना रहा है.
पढ़ें: SPECIAL: लॉकडाउन में भी नहीं लॉक हुआ जेल का कारोबार, कैदी भी हुए आत्मनिर्भर
संगीन जुर्म करने वाले अपराधियों को अब जेल का मेन्यू इतना रास आ रहा है कि सज़ा भी अब उनके लिए मज़ा बन गई है.