ETV Bharat / state

SPECIAL: कैदियों का बढ़ा वजन, प्रशासन ने कहा- 'रायपुर जेल का खाना है बेहतरीन' - रायपुर सेंट्रल जेल

जेल के भीतर कैदियों की सेहत बनने लगी है. वो पहले से कहीं ज्यादा चुस्त-दुरुस्त और तंदुरुस्त हो गए हैं. कैदियों का वजन 5 से 10 किलो तक बढ़ गया है.

prisoner food in jail
कैदियों का बढ़ा वजन
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 2:21 PM IST

रायपुर: जेल का नाम सुनते ही जेहन में एक तस्वीर बनती है, जिसमें एक थाली में दो सूखी रोटी, थोड़ी सी सब्जी और एक एल्युमिनियम मग में पानी होता है, लेकिन रायपुर के सेंट्रल जेल का खाना इन दिनों कैदियों को खूब भा रहा है. जेल के भीतर कैदियों की सेहत बनने लगी है. वो पहले से कहीं ज्यादा चुस्त-दुरुस्त और तंदुरुस्त हो गए हैं. कैदियों का वजन 5 से 10 किलो तक बढ़ गया है. जेल प्रबंधन के मुताबिक कैदियों को अच्छी डाइट दी जाती है और एक्सरसाइज़ भी कराई जाती है.

कैदियों का बढ़ा वजन
कैदियों के बढ़ते वजन को लेकर जब जेल डीआईजी केके गुप्ता से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि जेल में कैदियों को गर्म खाना दिया जाता है, जिसमें हाई कैलोरी होती है. साथ ही कैदियों को सुबह योगा और एक्सरसाइज़ भी कराया जाता है. इसके अलावा उन्हें उनके पसंद का काम दिया जाता है. वे बताते हैं कि कैदियों को सुबह और शाम कैलोरी युक्त खाना दिया जाता है. इसके साथ ही समय-समय पर चाय-नाश्ता भी दिया जाता है, जिसकी वजह से कैदियों का वजन बढ़ रहा है.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ : गर्म खाना, साफ कपड़े, मास्क और सैनिटाइजर, कैदियों को कोरोना से बचाने के लिए अलर्ट जेल प्रशासन

जेल डीआईजी केके गुप्ता बताते हैं कि जहां एक ओर कुछ कैदी जेल का खाना खा कर मोटे हो रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर कई कैदी ऐसे भी हैं, जिनका वजन जेल में आने के पहले काफी ज्यादा था, लेकिन बाद कम हो गया है. उन्होंने बताया कि कैदियों का हर 15 दिन में मेडिकल चेकअप किया जाता है. जिससे यह पता चलता है कि किस कैदी का वजन बढ़ा है और किसका घटा है. वे बताते हैं कि जेल की खाना काफी अच्छा है, जो उन्हें स्वस्थ बना रहा है.

पढ़ें: SPECIAL: लॉकडाउन में भी नहीं लॉक हुआ जेल का कारोबार, कैदी भी हुए आत्मनिर्भर

संगीन जुर्म करने वाले अपराधियों को अब जेल का मेन्यू इतना रास आ रहा है कि सज़ा भी अब उनके लिए मज़ा बन गई है.

रायपुर: जेल का नाम सुनते ही जेहन में एक तस्वीर बनती है, जिसमें एक थाली में दो सूखी रोटी, थोड़ी सी सब्जी और एक एल्युमिनियम मग में पानी होता है, लेकिन रायपुर के सेंट्रल जेल का खाना इन दिनों कैदियों को खूब भा रहा है. जेल के भीतर कैदियों की सेहत बनने लगी है. वो पहले से कहीं ज्यादा चुस्त-दुरुस्त और तंदुरुस्त हो गए हैं. कैदियों का वजन 5 से 10 किलो तक बढ़ गया है. जेल प्रबंधन के मुताबिक कैदियों को अच्छी डाइट दी जाती है और एक्सरसाइज़ भी कराई जाती है.

कैदियों का बढ़ा वजन
कैदियों के बढ़ते वजन को लेकर जब जेल डीआईजी केके गुप्ता से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि जेल में कैदियों को गर्म खाना दिया जाता है, जिसमें हाई कैलोरी होती है. साथ ही कैदियों को सुबह योगा और एक्सरसाइज़ भी कराया जाता है. इसके अलावा उन्हें उनके पसंद का काम दिया जाता है. वे बताते हैं कि कैदियों को सुबह और शाम कैलोरी युक्त खाना दिया जाता है. इसके साथ ही समय-समय पर चाय-नाश्ता भी दिया जाता है, जिसकी वजह से कैदियों का वजन बढ़ रहा है.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ : गर्म खाना, साफ कपड़े, मास्क और सैनिटाइजर, कैदियों को कोरोना से बचाने के लिए अलर्ट जेल प्रशासन

जेल डीआईजी केके गुप्ता बताते हैं कि जहां एक ओर कुछ कैदी जेल का खाना खा कर मोटे हो रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर कई कैदी ऐसे भी हैं, जिनका वजन जेल में आने के पहले काफी ज्यादा था, लेकिन बाद कम हो गया है. उन्होंने बताया कि कैदियों का हर 15 दिन में मेडिकल चेकअप किया जाता है. जिससे यह पता चलता है कि किस कैदी का वजन बढ़ा है और किसका घटा है. वे बताते हैं कि जेल की खाना काफी अच्छा है, जो उन्हें स्वस्थ बना रहा है.

पढ़ें: SPECIAL: लॉकडाउन में भी नहीं लॉक हुआ जेल का कारोबार, कैदी भी हुए आत्मनिर्भर

संगीन जुर्म करने वाले अपराधियों को अब जेल का मेन्यू इतना रास आ रहा है कि सज़ा भी अब उनके लिए मज़ा बन गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.