रायपुर: बुधवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन है. विधायकों के प्रश्नकाल के साथ सदन की कार्यवाही होगी. मंत्री शिव डहरिया सदन के पटल पर अध्यादेश रखेंगे.
मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम सदन में राज्य सहकारी बैंक मर्यादित और राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित की ऑडिट रिपोर्ट पेश करेंगे. साथ ही विपक्ष शक्तिवर्धक इंजेक्शन की अवैध बिक्री, वन्य प्राणियों का शिकार, गुड सप्लाई के टेंडर में अनियमितता और स्कूलों में अनियमितता पर ध्यानाकर्षण करेंगे.
पढ़े:विधानसभा में 4546 करोड़ का अनुपूरक बजट पास, किसानों के लिए 210 करोड़ का प्रावधान
धान खरीदी को लेकर चर्चा
विधायक सौरभ सिंह और विधायक अजय चंद्राकर सदन में प्रश्न पूछेंगे. लोक महत्व के विषय पर सदन में विशेष चर्चा होगी. अनुपूरक बजट पास करने के बाद धान खरीद पर एक बार फिर सदन में हंगामा होने की संभावना है.