रायपुर: शुक्रवार से राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है. इस नृत्य महोत्सव में देश के विभिन्न राज्यों से आए हुए कलाकार अपने पारंपरिक नृत्य के जरिए आदिवासी परंपरा की छटा दिखा रहे हैं.
कार्यक्रम के दौरान ETV भारत ने झारखंड के कलाकारों से बात की. झारखंड के कलाकार ने बताया कि वह यहां पर झारखंड के पारंपरिक आदिवासी विवाह महोत्सव के समय होने वाले नृत्य को प्रस्तुत करेंगे.