ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: ETV भारत से आध्यात्मिक गुरु बाबा सत्यनारायण ने की खास बातचीत

देशभक्ति के ओजपूर्ण कविताओं के माध्यम से देश में जाने जाने वाले बाबा सत्यनारायण मौर्य ने ETV भारत से खास बातचीत की. उन्होंने देश के हालातों पर अपने विचार रखे.

special conversation with spiritual teacher and poet Baba Satyanarayana Maurya
सत्यनारायण मौर्य
author img

By

Published : Jan 4, 2020, 11:43 PM IST

रायपुर : अखिल भारतीय राष्ट्रीय कवि संगम की ओर से रायपुर में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. आध्यात्मिक गुरु और कवि बाबा सत्यनारायण मौर्य ने ETV भारत से खास बातचीत करते हुए देश के हालात पर अपनी बेबाक से राय रखी.

बाबा सत्यनारायण मौर्य से ETV भारत की खास बातचीत

भारत माता की आरती और देशभक्ति के ओजपूर्ण कविताओं के माध्यम से देशभर में जाने जाने वाले बाबा मौर्य ने देश के समसामयिक मुद्दों को लेकर अपनी बातें रखी. उन्होंने कहा कि 'देश में नागरिकता बिल को लेकर जबरिया विरोध चल रहा है. लोगों को दिग्भ्रमित कर बरगलाया जा रहा है. हमारा देश भारतमाता का देश है, यहां सभी के लिए मान और सम्मान है'.

रायपुर : अखिल भारतीय राष्ट्रीय कवि संगम की ओर से रायपुर में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. आध्यात्मिक गुरु और कवि बाबा सत्यनारायण मौर्य ने ETV भारत से खास बातचीत करते हुए देश के हालात पर अपनी बेबाक से राय रखी.

बाबा सत्यनारायण मौर्य से ETV भारत की खास बातचीत

भारत माता की आरती और देशभक्ति के ओजपूर्ण कविताओं के माध्यम से देशभर में जाने जाने वाले बाबा मौर्य ने देश के समसामयिक मुद्दों को लेकर अपनी बातें रखी. उन्होंने कहा कि 'देश में नागरिकता बिल को लेकर जबरिया विरोध चल रहा है. लोगों को दिग्भ्रमित कर बरगलाया जा रहा है. हमारा देश भारतमाता का देश है, यहां सभी के लिए मान और सम्मान है'.

Intro:cg_rpr_02_baba_satyasatyanarayan_one_2_one_spl_avb_7203517

फीड लाइव यू से भेजी गई है

रायपुर। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कवि संगम की ओर से रायपुर में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यहाँ आध्यात्मिक गुरु और कवि बाबा सत्यनारायण मौर्य ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए देश के हालात पर बेबाक राय रखी।

Body:भारत माता की आरती और देशभक्ति के ओजपूर्ण कविताओं के माध्यम से देशभर में जाने जाने वाले बाबा सत्यनारायण मौर्य ने देश के समसामयिक मुद्दों को लेकर रखी बेबाक राय रखी। उन्होंने कहा कि देश मे नागरिकता बिल को लेकर जबरिया विरोध चल रहा है।लोगो को दिग्भ्रमित कर बरगलाया जा रहा है। हमारा देश भारतमाता का देश है, यहाँ सभी के लिए मान और सम्मान है।

वन टू वन- बाबा सत्यनारायण मौर्य, कवि

मयंक ठाकुर ईटीवी भारत, रायपुर
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.