रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने आर पी मंडल के रिटायर होने के बाद नए मुख्य सचिव के रूप में सीनियर ऑफिसर अमिताभ जैन की नियुक्ति कर दी है. चीफ सेक्रेटरी पद को लेकर हमने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी बीकेएस रे से चर्चा की. वे खुद एक समय मुख्य सचिव की दौड़ में शामिल रहे हैं. उनका कहना है कि मुख्य सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिव का पद मूल रूप से एक ही होता है. उनका मुख्य वेतनमान भी अतिरिक्त मुख्य सचिव का ही होता है. उनमें से ही एक को मुख्य सचिव के लिए चुना जाता है. मुख्य सचिव चुनने का विशेषाधिकार मुख्यमंत्री को होता है.
अमिताभ जैन का सफर
अमिताभ जैन 1989 बैच के IAS अफसर हैं. इस बैच में वह छत्तीसगढ़ के अकेले IAS हैं. अलग-अलग विभागों में काम करने का उनके पास लंबा अनुभव है. वह लंबे समय से फाइनेंस जैसे महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. इसके अलावा वाणिज्यकर, गृह, जेल, परिवहन, जल संसाधन जैसे कई बड़े विभाग उनके पास रहे हैं.
अमिताभ जैन छत्तीसगढ़ की पृष्ठभूमि से ही आते हैं. उनकी स्कूलिंग दल्ली राजहरा से हुई है. अविभाजित मध्यप्रदेश में 11वीं बोर्ड की परीक्षा में टॉपर रह चुके हैं. वे रायपुर से ही मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके हैं. केंद्र सरकार की प्रतिनियुक्ति में उन्होंने लंदन में भी कुछ वक्त सेवाएं दी हैं. IAS के रूप में उनकी पहली पोस्टिंग अविभाजित मध्यप्रदेश के जबलपुर में असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में हुई थी. इसके बाद वे नीमच, सरगुजा, ग्वालियर में विभिन्न प्रशासनिक पदों पर दायित्व संभाल चुके हैं. इसके बाद अमिताभ जैन, राजगढ़, छतरपुर और होशंगाबाद जिले के कलेक्टर रहे हैं. रायपुर जिले में भी अमिताभ जैन कलेक्टर रह चुके हैं.
छत्तीसगढ़ के अबतक के मुख्य सचिव-
- अरुण कुमार- 30 अक्टूबर 2000 से 31 जनवरी 2003
- एसके मिश्रा- 31 जनवरी 2003 से 30 जून 2004
- एके विजयवर्गीय- 1 जुलाई 2004 से 7 नवंबर 2005
- आरपी बगई- 7 नवंबर 2005 से 31 जनवरी 2007
- शिवराज सिंह- 31 जनवरी 2007 से 31 जुलाई 2008 पी
- जाय उम्मेन- 31 जुलाई 2008 से 7 फरवरी 2012
- सुनील कुमार- 7 फरवरी 2012 से 28 फरवरी 2014
- विवेक ढांड- 28 फरवरी 2014 से 11 जनवरी 2018
- अजय सिंह- 11 जनवरी 2018 से 2 जनवरी 2019
- सुनील कुजुर- 2 जनवरी 2019 से 31 अक्टूबर 2019
- आरपी मंडल- 31 अक्टूबर 2019 से 30 नवंबर 2020