ETV Bharat / state

मुख्य सचिव का पद पावरफुल, सभी से तालमेल भी जरूरी: बीकेएस रे - चीफ सेक्रेटरी के पद

चीफ सेक्रेटरी के पद को लेकर ईटीवी भारत ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी बीकेएस रे से चर्चा की. उनका कहना है कि मुख्य सचिव का पद पावरफुल होता है. लेकिन सरकार से तालमेल भी जरूरी है.

ias-bks-ray-
IAS बीकेएस रे
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 9:52 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने आर पी मंडल के रिटायर होने के बाद नए मुख्य सचिव के रूप में सीनियर ऑफिसर अमिताभ जैन की नियुक्ति कर दी है. चीफ सेक्रेटरी पद को लेकर हमने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी बीकेएस रे से चर्चा की. वे खुद एक समय मुख्य सचिव की दौड़ में शामिल रहे हैं. उनका कहना है कि मुख्य सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिव का पद मूल रूप से एक ही होता है. उनका मुख्य वेतनमान भी अतिरिक्त मुख्य सचिव का ही होता है. उनमें से ही एक को मुख्य सचिव के लिए चुना जाता है. मुख्य सचिव चुनने का विशेषाधिकार मुख्यमंत्री को होता है.

चीफ सेक्रेटरी के पद को लेकर IAS बीकेएस रे से चर्चा
पहले होता था सीनियारिटी का आधार वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी बीकेएस रे बताते हैं कि सीनियारिटी को लेकर पहले मुख्य सचिव का जिम्मा दिया जाता रहा है. अब मुख्यमंत्री जिसको चाहते हैं, जिनके साथ उनका तालमेल है या जो उनके मुताबिक काम कर सकें. ऐसे लोगों को पहले तवज्जो दिया जाता है. लेकिन देश के कुछ राज्यों में अब भी सीनियारिटी वेस्ट ही मुख्य सचिव बनाए जाते हैं. केरल में आज तक सीनियारिटी लिस्ट के मुताबिक ही मुख्य सचिव बनाया जाता है. छत्तीसगढ़ में भी नया राज्य बनने के बाद दो से तीन बार मुख्य सचिव सीनियारिटी के आधार पर ही बनाए गए थे. सरकार से तालमेल बेहद जरूरीमुख्य सचिव पद सरकार को चलाने के लिए बहुत ही अहम होता है. सरकार के हर निर्णय और आगामी गतिविधियों को लेकर मुख्य सचिव ही कर्ता-धर्ता होता है. ऐसे में सरकार से तालमेल बेहद जरूरी होता है. अभी मुख्य सचिव पद से रिटायर हुए आरपी मंडल की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ ट्यूनिंग रही है और किसी से छिपी नहीं है। यही वजह है कि अब नए मुख्य सचिव के रूप में अमिताभ जैन को जिम्मेदारी दी गई है. अमिताभ जैन शांत मिजाज के अफसर हैं. नियम कायदे में रहकर काम करना उनकी खूबी रही है. पिछले सरकार के समय से ही वह फाइनेंस जैसा महत्वपूर्ण विभाग संभालते आ रहे हैं. बड़ी बात है कि सत्ता में कांग्रेस की भूपेश सरकार के काबिज होने के बाद भी फाइनेंस की उनकी जिम्मेदारी नहीं बदली गई. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विश्वसनीय अफसरों में उनका नाम शुमार किया जाता है.

अमिताभ जैन का सफर
अमिताभ जैन 1989 बैच के IAS अफसर हैं. इस बैच में वह छत्तीसगढ़ के अकेले IAS हैं. अलग-अलग विभागों में काम करने का उनके पास लंबा अनुभव है. वह लंबे समय से फाइनेंस जैसे महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. इसके अलावा वाणिज्यकर, गृह, जेल, परिवहन, जल संसाधन जैसे कई बड़े विभाग उनके पास रहे हैं.

अमिताभ जैन छत्तीसगढ़ की पृष्ठभूमि से ही आते हैं. उनकी स्कूलिंग दल्ली राजहरा से हुई है. अविभाजित मध्यप्रदेश में 11वीं बोर्ड की परीक्षा में टॉपर रह चुके हैं. वे रायपुर से ही मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके हैं. केंद्र सरकार की प्रतिनियुक्ति में उन्होंने लंदन में भी कुछ वक्त सेवाएं दी हैं. IAS के रूप में उनकी पहली पोस्टिंग अविभाजित मध्यप्रदेश के जबलपुर में असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में हुई थी. इसके बाद वे नीमच, सरगुजा, ग्वालियर में विभिन्न प्रशासनिक पदों पर दायित्व संभाल चुके हैं. इसके बाद अमिताभ जैन, राजगढ़, छतरपुर और होशंगाबाद जिले के कलेक्टर रहे हैं. रायपुर जिले में भी अमिताभ जैन कलेक्टर रह चुके हैं.

छत्तीसगढ़ के अबतक के मुख्य सचिव-

  • अरुण कुमार- 30 अक्टूबर 2000 से 31 जनवरी 2003
  • एसके मिश्रा- 31 जनवरी 2003 से 30 जून 2004
  • एके विजयवर्गीय- 1 जुलाई 2004 से 7 नवंबर 2005
  • आरपी बगई- 7 नवंबर 2005 से 31 जनवरी 2007
  • शिवराज सिंह- 31 जनवरी 2007 से 31 जुलाई 2008 पी
  • जाय उम्मेन- 31 जुलाई 2008 से 7 फरवरी 2012
  • सुनील कुमार- 7 फरवरी 2012 से 28 फरवरी 2014
  • विवेक ढांड- 28 फरवरी 2014 से 11 जनवरी 2018
  • अजय सिंह- 11 जनवरी 2018 से 2 जनवरी 2019
  • सुनील कुजुर- 2 जनवरी 2019 से 31 अक्टूबर 2019
  • आरपी मंडल- 31 अक्टूबर 2019 से 30 नवंबर 2020

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने आर पी मंडल के रिटायर होने के बाद नए मुख्य सचिव के रूप में सीनियर ऑफिसर अमिताभ जैन की नियुक्ति कर दी है. चीफ सेक्रेटरी पद को लेकर हमने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी बीकेएस रे से चर्चा की. वे खुद एक समय मुख्य सचिव की दौड़ में शामिल रहे हैं. उनका कहना है कि मुख्य सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिव का पद मूल रूप से एक ही होता है. उनका मुख्य वेतनमान भी अतिरिक्त मुख्य सचिव का ही होता है. उनमें से ही एक को मुख्य सचिव के लिए चुना जाता है. मुख्य सचिव चुनने का विशेषाधिकार मुख्यमंत्री को होता है.

चीफ सेक्रेटरी के पद को लेकर IAS बीकेएस रे से चर्चा
पहले होता था सीनियारिटी का आधार वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी बीकेएस रे बताते हैं कि सीनियारिटी को लेकर पहले मुख्य सचिव का जिम्मा दिया जाता रहा है. अब मुख्यमंत्री जिसको चाहते हैं, जिनके साथ उनका तालमेल है या जो उनके मुताबिक काम कर सकें. ऐसे लोगों को पहले तवज्जो दिया जाता है. लेकिन देश के कुछ राज्यों में अब भी सीनियारिटी वेस्ट ही मुख्य सचिव बनाए जाते हैं. केरल में आज तक सीनियारिटी लिस्ट के मुताबिक ही मुख्य सचिव बनाया जाता है. छत्तीसगढ़ में भी नया राज्य बनने के बाद दो से तीन बार मुख्य सचिव सीनियारिटी के आधार पर ही बनाए गए थे. सरकार से तालमेल बेहद जरूरीमुख्य सचिव पद सरकार को चलाने के लिए बहुत ही अहम होता है. सरकार के हर निर्णय और आगामी गतिविधियों को लेकर मुख्य सचिव ही कर्ता-धर्ता होता है. ऐसे में सरकार से तालमेल बेहद जरूरी होता है. अभी मुख्य सचिव पद से रिटायर हुए आरपी मंडल की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ ट्यूनिंग रही है और किसी से छिपी नहीं है। यही वजह है कि अब नए मुख्य सचिव के रूप में अमिताभ जैन को जिम्मेदारी दी गई है. अमिताभ जैन शांत मिजाज के अफसर हैं. नियम कायदे में रहकर काम करना उनकी खूबी रही है. पिछले सरकार के समय से ही वह फाइनेंस जैसा महत्वपूर्ण विभाग संभालते आ रहे हैं. बड़ी बात है कि सत्ता में कांग्रेस की भूपेश सरकार के काबिज होने के बाद भी फाइनेंस की उनकी जिम्मेदारी नहीं बदली गई. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विश्वसनीय अफसरों में उनका नाम शुमार किया जाता है.

अमिताभ जैन का सफर
अमिताभ जैन 1989 बैच के IAS अफसर हैं. इस बैच में वह छत्तीसगढ़ के अकेले IAS हैं. अलग-अलग विभागों में काम करने का उनके पास लंबा अनुभव है. वह लंबे समय से फाइनेंस जैसे महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. इसके अलावा वाणिज्यकर, गृह, जेल, परिवहन, जल संसाधन जैसे कई बड़े विभाग उनके पास रहे हैं.

अमिताभ जैन छत्तीसगढ़ की पृष्ठभूमि से ही आते हैं. उनकी स्कूलिंग दल्ली राजहरा से हुई है. अविभाजित मध्यप्रदेश में 11वीं बोर्ड की परीक्षा में टॉपर रह चुके हैं. वे रायपुर से ही मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके हैं. केंद्र सरकार की प्रतिनियुक्ति में उन्होंने लंदन में भी कुछ वक्त सेवाएं दी हैं. IAS के रूप में उनकी पहली पोस्टिंग अविभाजित मध्यप्रदेश के जबलपुर में असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में हुई थी. इसके बाद वे नीमच, सरगुजा, ग्वालियर में विभिन्न प्रशासनिक पदों पर दायित्व संभाल चुके हैं. इसके बाद अमिताभ जैन, राजगढ़, छतरपुर और होशंगाबाद जिले के कलेक्टर रहे हैं. रायपुर जिले में भी अमिताभ जैन कलेक्टर रह चुके हैं.

छत्तीसगढ़ के अबतक के मुख्य सचिव-

  • अरुण कुमार- 30 अक्टूबर 2000 से 31 जनवरी 2003
  • एसके मिश्रा- 31 जनवरी 2003 से 30 जून 2004
  • एके विजयवर्गीय- 1 जुलाई 2004 से 7 नवंबर 2005
  • आरपी बगई- 7 नवंबर 2005 से 31 जनवरी 2007
  • शिवराज सिंह- 31 जनवरी 2007 से 31 जुलाई 2008 पी
  • जाय उम्मेन- 31 जुलाई 2008 से 7 फरवरी 2012
  • सुनील कुमार- 7 फरवरी 2012 से 28 फरवरी 2014
  • विवेक ढांड- 28 फरवरी 2014 से 11 जनवरी 2018
  • अजय सिंह- 11 जनवरी 2018 से 2 जनवरी 2019
  • सुनील कुजुर- 2 जनवरी 2019 से 31 अक्टूबर 2019
  • आरपी मंडल- 31 अक्टूबर 2019 से 30 नवंबर 2020

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.