रायपुर: सावन मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को सावन दुर्गाष्टमी का व्रत रखा जाता है. इस बार 5 अगस्त को यह व्रत रखा जाएगा. इस दिन सावन दुर्गाष्टमी के साथ शुक्रवार भी पड़ रहा है. ऐसे में मां दुर्गा के साथ-साथ भोलेनाथ और मां लक्ष्मी की भी कृपा प्राप्त पाने के लिए दोनों की खास पूजा करें. कहते हैं कि सावन में पड़ने वाली दुर्गाष्टमी पर मां दुर्गा की विधिवत पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है. सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती (Special coincidence being made on Sawan Durgashtami 2022 ) है.
सावन दुर्गाष्टमी में ये उपाय करना होगा शुभ:
- चीटियों को आटा खिलाएं : दुर्गाष्टमी के दिन आटे में थोड़ी सी चीनी मिलाकर चीटियों को खिलाएं. माना जाता है कि ऐसा करने से पैसों की तंगी से छुटकारा मिल जाता है.
- तुलसी जी की पूजा करें : दुर्गाष्टमी और शुक्रवार एक ही दिन पड़ रहा है. ऐसे में तुलसी मां के आसपास 9 घी के दीपक जलाएं और एक दीपक बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें. इससे आपको हर क्षेत्र में सफलता के साथ रुके हुए काम होंगे. इसके साथ ही बिजनेस में मुनाफा होगा.
- कन्याओं को भोजन कराएं : दुर्गाष्टमी के दिन कन्याओं की विधिवत पूजा करके उन्हें खीर-पूरी, हलवा, चने की सब्जी आदि का भोजन कराएं. ऐसा करने से मां भगवती की कृपा आपके ऊपर हमेशा बनी रहेगी, जिससे धन धान्य की प्राप्ति होगी.
यह भी पढ़ें: शुक्रवार के दिन करेंगे ये गलती तो होगा बड़ा नुकसान
- मां दुर्गा को भेंट करें ये चीजें: दुर्गाष्टमी के दिन मां दुर्गा के मंदिर जाकर उन्हें मालपुए और केसर मिश्रित खीर का भोग लगाएं. इसके साथ ही लाल चुनरी भेंट करें.
- मां दुर्गा को चढ़ाएं सोलह श्रृंगार: दुर्गाष्टमी के दिन सुहागिन महिलाएं मां दुर्गा को सिंदूर, चूड़ियां, कंघी, शीशा, मेहंदी सहित सोलह श्रृंगार का सामान अर्पित करें. ऐसा करने से सौभाग्य की प्राप्ति होगी.