रायपुर: चैत्र माह के शुक्ल पक्ष नवमी को रामनवमी मनाया जाता है. इस दिन कई जगहों पर भगवान राम की झांकी निकाली जाती है. कहते हैं कि इसी दिन मर्यादापुरुषोत्तम भगवान राम का जन्म हुआ था. रामजी के जन्म के तौर पर लोग इस दिन खास पूजा-अर्चना करते हैं.
इस बार बन रहा खास संयोग: इस बार रामनवमी में खास संयोग बन रहा है. इस बार भगवान राम के साथ-साथ मां दुर्गा की विशेष कृपा भी लोगों पर बनी रहेगी. इस दिन भगवान राम की खास विधि से पूजा की जाती है.
राम नवमी पर खास संयोग: ज्योतिषों की मानें तो राम नवमी के दिन सर्वार्थ सिद्धि, अमृत सिद्धि योग के साथ-साथ गुरु पुष्य योग भी है. जहां सर्वार्थसिद्धि और अमृत सिद्धि योग 30 मार्च को सुबह 6 बजकर 6 मिनट से शुरू होकर रात 10 बजकर 59 मिनट तक रहेगा. इसके बाद अमृतसिद्धि योग, गुरु पुष्य और सर्वार्थ सिद्धि योग रात 10 बजकर 59 मिनट से 31 मार्च सुबह 6 बजकर 4 मिनट तक होगा.
यह भी पढ़ें: ravi pradosh vrat 2023: किस तरह के शुभ संयोग में मनाया जाएगा रवि प्रदोष व्रत, जानिए
राम नवमी पर्व का महत्व: राम नवमी का देश भक्ति और विश्वास के साथ मनाया जाता है. चैत्र नवरात्र के अंतिम दिन रामनवमी होता है. हिंदू धर्म की मानें तो इस दिन भगवान राम का जन्म हुआ था. इन राम नवमी पर भगवान राम की पूजा करने से यश-वैभव की प्राप्ति होती है.
इन राशियों पर होगी विशेष कृपा: सिंह राशि वालों के लिए रामनवमी खुशियां लेकर आने वाला है. ज्योतिषों के अनुसार राम नवमी में खुशियां मिलने वाली है. श्री राम की कृपा से हर क्षेत्र में इस राशि वाले जातकों को सफलता मिलेगी. कर्ज से छुटकारा मिलेगा.आय के नए स्तोत्र खुलेंगे. वृषभ राशि वालों के लिए भी रामनवमी काफी खास होने वाला है. इस राशि के जातकों को नया काम और निवेश करने के लिए ये दिन अच्छा साबित होगा. रुके हुए काम शुरू हो जाएंगे. तुला राशि वाले जातकों को रामनवमी पर शुभ समाचार मिलने वाला है. परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा.