रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज जन्मदिन है. देश और प्रदेश के नेता उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस अवसर पर विशेष पिछड़ी जनजाति के सदस्यों ने भी मुख्यमंत्री के रायपुर निवास पहुंच उन्हें बधाई दी. अपने जन्मदिन के मौके पर बघेल ने आज महत्वपूर्ण घोषणाएं की है. साथ ही पिछड़ी जनजाति के ग्रामीणों से चर्चा की.
बघेल ने विशेष पिछड़ी जनजाति के 6 अभिकरणों के गठन की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी स्तर की पंचायतो में विशेष जनजाति के लिए एक प्रतिनिधि का मनोनयन शासन करेगी. इसके साथ ही विशेष जनजाति के लोगों के लिए सामाजिक भवनों की स्वीकृति भी दी जाएगी.
ग्रामीणों को राशन कार्ड बनवाने की दी समझाइश
बघेल ने उनको जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे ग्रामीणों से उनका हाल-चाल पूछा और उनके साथ आए नन्हे- मुन्ने बच्चे को दुलारा. मुख्यमंत्री ने विशेष पिछड़ी जनजाति के सदस्यों को अपना राशन कार्ड बनवाने की समझाइश भी दी है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मां बिंदेश्वरी बघेल का निधन हुआ है, लिहाजा इस बार सीएम के जन्मदिन के मौके पर कोई भी खास कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया है. सीएम हाउस पर मुख्यमंत्री सादगीपूर्ण तरीके से जन्मदिन मनाएंगे.