ETV Bharat / state

उन्नति और विकास के लिए हर विधायक को अपनी बात रखने का मिलेगा समयः विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत - स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारतरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

प्रथम राष्ट्रपति और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारतरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद (Freedom Fighter Bharat Ratna Dr Rajendra Prasad) को उनकी जयंती के दौरान डॉ. चरणदास महंत (Speaker of Assembly Dr Charan das Mahant) ने कहा कि हमारी पूरी कोशिश होगी कि छत्तीसगढ़ के उन्नति के लिए, विकास के लिए, जितने भी विधायक गण अपनी अपनी बात रखेंगे, उन सबको पर्याप्त समय मिलेगा (Every MLA will get time express his views on development) और उनकी बातों को पूरा स्थान देंगे.

Speaker of Assembly Dr Charan das Mahant
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत
author img

By

Published : Dec 3, 2021, 3:50 PM IST

रायपुर: विधानसभा सत्र से संबंधित जानकारी के लिए अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत (Speaker of Assembly Dr Charan das Mahant)ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि 5 दिन का सत्र है, जिसमें उन्नति विकास के लिए जितने भी विधायक अपनी बात रखेंगे उनको पर्याप्त समय मिलेगा. सत्र का 1 दिन निधन उल्लेख में चला जाएगा. 750 से भी अधिक प्रश्न अब तक आ चुके हैं, जो भी ध्यानाकर्षण, स्थगन आएगा, उसमें अभी समय है. मगर प्रश्नों की संख्या पर्याप्त है. इस बार भी पूरी कोशिश होगी कि छत्तीसगढ़ के उन्नति के लिए, विकास के लिए, जितने भी विधायक गण अपनी अपनी बात रखेंगे, उन सबको पर्याप्त समय मिलेगा और उनकी बातों को पूरा स्थान (Every MLA will get time express his views on development) देंगे.

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारतरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद



आगे उन्होंने मोदी सरकार द्वारा तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने को लेकर कहा कि देश की किसानों के सामने माननीय प्रधानमंत्री जी झुके और उनसे माफी मांगे. इसके लिए हम उनको बधाई देते हैं. देर आए दुरुस्त आए.

Chhattisgarh Paddy Purchase 2021: सूरजपुर के शिवप्रसादनगर के धान खरीदी केंद्र बारदाना की चोरी

दरअसल, डॉ. चरणदास महंत ने स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारतरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद (Freedom Fighter Bharat Ratna Dr Rajendra Prasad) को उनकी जयंती के दौरान उक्त बातें कही. उन्होंने डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के योगदान को याद करते हुए कहा है कि उन्होंने संविधान सभा के अध्यक्ष के रूप में देश को एक मजबूत संविधान दिया. डॉ.राजेन्द्र प्रसाद ने महात्मा गांधी के साथ स्वतंत्रता संग्राम में भी योगदान दिए थे. उनकी छोड़ी गई विचार-मूल्यों की विरासत हमें हमेशा प्रेरित करती रहेगी.बता दें कि इस दौरान वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, डॉ. किरणमयी नायक, विधानसभा प्रमुख सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े व अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहें.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.