ETV Bharat / state

गरीबों और किसानों की मदद ही पूर्व पीएम राजीव गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि: सोनिया - Sonia Gandhi Video Conferencing

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना का शुभारंभ किया. सोनिया गांधी ने प्रदेश के किसानों को शुभकामनाएं दी हैं.

INC President Sonia Gandhi
INC अध्यक्ष सोनिया गांधी
author img

By

Published : May 21, 2020, 2:16 PM IST

Updated : May 21, 2020, 7:29 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना का शुभारंभ किया. वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी शामिल हुए. सोनिया गांधी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के दिल में अन्नदाताओं, महिलाओं और आदिवासी भाई-बहनों के लिए बहुत प्यार और आदर था. वे सबके बीच खुद जाते थे और संवाद करते थे.

सोनिया गांधी ने किया संबोधित

सोनिया गांधी ने कहा कि राजीव गांधी की भावना के अनुरूप छत्तीसगढ़ सरकार ने गरीब आदिवासी किसानों की मदद के लिए बड़ा कदम उठाया है. राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से किसानों को सीधे उनके खाते में राशि देने की शुरूआत की गई है. इस योजना के दूसरे चरण में ग्रामीण भूमिहीन मजदूरों को शामिल करने का निर्णय अपने आप में अनोखा है. राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गरीब किसानों को मदद पहुंचाने की अनुकरणीय योजना है. इससे आदिवासियों, ग्रामीणों एवं गरीबों के जीवन में बदलाव आएगा, खुशहाली आएगी. ऐसी योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू कर जन-जन तक लाभ पहुंचाना उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

भूपेश सरकार की तारीफ की और धन्यवाद दिया

सोनिया गांधी ने सीएम भूपेश बघेल और मंत्रीमंडल को बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने राजीव गांधी की भावना के अनुरूप बड़ा कदम उठाया है. इस योजना के जरिए छत्तीसगढ़ के किसानों को संसाधन उपलब्ध होंगे. सोनिया गांधी ने कहा कि इस योजना से छत्तीसगढ़ के किसान आत्मनिर्भर बनेंगे. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री का यह मानना था कि खेती विकास की पूंजी है. भारत के विकास के लिये किसानों एवं गरीबों को मदद पहुंचाना जरूरी है. उन्होंने इस योजना के लिये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार के साथ ही प्रदेश के गरीबों, किसानों एवं मजदूरों को शुभकामनाएं दी.

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना का शुभारंभ किया. वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी शामिल हुए. सोनिया गांधी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के दिल में अन्नदाताओं, महिलाओं और आदिवासी भाई-बहनों के लिए बहुत प्यार और आदर था. वे सबके बीच खुद जाते थे और संवाद करते थे.

सोनिया गांधी ने किया संबोधित

सोनिया गांधी ने कहा कि राजीव गांधी की भावना के अनुरूप छत्तीसगढ़ सरकार ने गरीब आदिवासी किसानों की मदद के लिए बड़ा कदम उठाया है. राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से किसानों को सीधे उनके खाते में राशि देने की शुरूआत की गई है. इस योजना के दूसरे चरण में ग्रामीण भूमिहीन मजदूरों को शामिल करने का निर्णय अपने आप में अनोखा है. राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गरीब किसानों को मदद पहुंचाने की अनुकरणीय योजना है. इससे आदिवासियों, ग्रामीणों एवं गरीबों के जीवन में बदलाव आएगा, खुशहाली आएगी. ऐसी योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू कर जन-जन तक लाभ पहुंचाना उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

भूपेश सरकार की तारीफ की और धन्यवाद दिया

सोनिया गांधी ने सीएम भूपेश बघेल और मंत्रीमंडल को बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने राजीव गांधी की भावना के अनुरूप बड़ा कदम उठाया है. इस योजना के जरिए छत्तीसगढ़ के किसानों को संसाधन उपलब्ध होंगे. सोनिया गांधी ने कहा कि इस योजना से छत्तीसगढ़ के किसान आत्मनिर्भर बनेंगे. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री का यह मानना था कि खेती विकास की पूंजी है. भारत के विकास के लिये किसानों एवं गरीबों को मदद पहुंचाना जरूरी है. उन्होंने इस योजना के लिये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार के साथ ही प्रदेश के गरीबों, किसानों एवं मजदूरों को शुभकामनाएं दी.

Last Updated : May 21, 2020, 7:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.