रायपुर : कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तीन राज्यों के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. ये पत्र राजस्थान,छत्तीसगढ़ और पंजाब के सीएम को भेजा गया है. पत्र में उन्होंने तीनों मुख्यमंत्री से कोरोना को हराने के लिए अपनी तैयारी पूरी करने की अपील की है.
![Sonia Gandhi writes letter to bhupesh baghel to fight Corona](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-02-soniyakapatrabhupesh-av-7204363_06032020202501_0603f_1583506501_665.jpg)
बता दें कि कोरोना के चपेट में भारत भी आ चुका है. दिल्ली, तेलंगाना के आलावा यूपी में भी कोरोना के पॉजीटिव मरीज पाए गए हैं. इसके आलावा छत्तीसगढ़ समेत कई प्रदेशों में कोरोना वायरस के चपेट में आए कई संदिग्ध मरीज पाए गए हैं. इसके लिए सरकार खुद को इससे निपटने के लिए तैयार बता रही है. साथ ही लोगों से भी सतर्क रहने की अपील कर रही है.
![Sonia Gandhi writes letter to bhupesh baghel to fight Corona](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-02-soniyakapatrabhupesh-av-7204363_06032020202501_0603f_1583506501_691.jpg)