रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए प्रशासन की ओर से लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में बालोद जिले की तीन बेटियों ने छत्तीसगढ़ी गीत गाकर लोगों से कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय अपनाने के लिए जागरूक किया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
इस गीत के माध्यम से बालोद जिले की तीन प्रतिभावान बेटियों रेखा शर्मा, सरिता देवांगन और रिया दास ने लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क और सेनेटाइजर के उपयोग और साबुन से बार-बार हाथ धोने के लिए प्रेरित किया है. साथ ही लोगों को बेवजह इधर-उधर नहीं घूमने और घर पर ही रहने की अपील की गई है. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिग के नियमों का पालन करने, कोरोना के लक्षण और उससे बचाव की जानकारी भी गीत के माध्यम से दी गई है.
पढ़ें: बिलासपुर: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कामयाबी, अगस्त से अबतक रिकॉर्ड 30 हजार कोरोना टेस्ट
छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस
इस जन-जागरूकता गीत को रविवार को राज्योत्सव के मौके पर जारी किया गया. इसे बालोद जिला प्रशासन के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/balod24 पर देखा और सुना जा सकता है. छत्तीसगढ़ में रविवार को 1 हजार 543 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. वहीं 1 हजार 321 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. अब तक प्रदेश में 1 लाख 88 हजार 813 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. जबकि राज्य में 22 हजार 126 कोरोना के एक्टिव केस हैं. वहीं रविवार को कोरोना वायरस से 11 लोगों को मौत हुई है, जबकि प्रदेश में अब तक कोविड-19 से 2150 लोगों की मौत हो गई है.
भारत में कोरोना के केस
बता दें कि भारत में अब तक कोविड-19 के कुल 81 लाख 84 हजार 082 मामलों की पुष्टि हुई है, जिसमें 1 लाख 22 हजार 111 मौतें शामिल हैं. देशभर में कोविड-19 से अब तक कुल 74 लाख 91 हजार 513 लोग उबर चुके हैं. अब कोरोना वायरस संक्रमण के 5 लाख 70 हजार 458 सक्रिय केस हैं.