रायपुर: लॉकडाउन से प्रभावित संगठित तथा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए श्रम विभाग के सचिव सोनमणि बोरा को राज्य नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.
बोरा को लॉकडाउन के दौरान छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यो में फंसे श्रमिकों की समस्याओं के निपटारे के लिए नोडल अधिकारी का पदभार दिया गया है. ताकि वे केंद्र एवं राज्य सरकारों से मजदूरों की मदद को लेकर समन्वय कर सकें.
इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है. श्रम विभाग की ओर से हेल्पलाइन नंबर 0771-2443809, 9109849992, 7587822800 भी जारी किया गया है. ताकि जरूरतमंद संपर्क कर सकें.