डीकेएस अस्पताल में भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे डॉक्टर पुनीत गुप्ता की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आरटीआई कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने पुनीत गुप्ता की जल्द ही गिरफ्तारी नहीं होने पर एसपी ऑफिस के सामने प्रदर्शन की चेतावनी दी.
प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना है कि, '50 करोड़ रुपए से भी अधिक का भ्रष्टाचार और घोटाला पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद डॉक्टर पुनीत गुप्ता द्वारा किया गया है और उसकी गिरफ्तारी जल्द होनी चाहिए'. सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा नारेबाजी और प्रदर्शन का ये सिलसिला करीब 2 घंटे तक चला.
वहीं इस पूरे मामले में कोतवाली सीएसपी डीसी पटेल का कहना है कि, 'पुनीत गुप्ता के खिलाफ गोल बाजार थाने में 420 का मामला दर्ज किया गया है और पुलिस लगातार पुनीत गुप्ता की हर जगह तलाश कर रही है, लेकिन अब तक इस मामले में पुनीत गुप्ता के बारे में कोई भी सुराग पुलिस को नहीं मिले हैं. सुराग मिलते ही जल्द ही पुनीत गुप्ता की गिरफ्तारी की जाएगी'.