ETV Bharat / state

Raipur Crime : पुरी एलटीटी एक्सप्रेस में गांजा तस्करी, जीआरपी ने इंटरस्टेट तस्करों को दबोचा

रायपुर जीआरपी ने एक्सप्रेस ट्रेन से गांजा तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से पांच लाख का गांजा भी बरामद किया गया है.ये दोनों ही तस्कर ओडिशा से गांजा लेकर महाराष्ट्र के भुसावल सप्लाई करने जा रहे थे.

Puri LTT Express Raipur
पुरी एलटीटी एक्सप्रेस में गांजा तस्करी
author img

By

Published : May 25, 2023, 5:02 PM IST

Updated : May 25, 2023, 7:20 PM IST

जीआरपी ने इंटरस्टेट तस्करों को दबोचा

रायपुर : जीआरपी पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर गांजा की तस्करी करने वाले दो इंटरस्टेट तस्कर को 48 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. जिसकी कीमत लगभग 4 लाख 80 हजार रुपए बताई जा रही है. जीआरपी पुलिस ने पुरी एलटीटी एक्सप्रेस के बोगी नंबर B-6 से गांजा बरामद किया है. तस्कर गांजा को ओडिशा के ढेंकानाल से भुसावल ले जा रहे थे. इस दौरान जीआरपी पुलिस ने ट्रेन में चेकिंग के दौरान गांजा बरामद किया. दोनों आरोपियों के खिलाफ जीआरपी पुलिस ने धारा 20b नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है.


कहां जा रहे थे आरोपी : जीआरपी थाना प्रभारी एलएस राजपूत ने बताया कि "बुधवार की रात एलटीटी पुरी एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12146 सुपरफास्ट एक्सप्रेस के बोगी नंबर B-6 में दोनों आरोपी गांजा की तस्करी कर रहे थे.चेकिंग के दौरान जीआरपी पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को पकड़ने के साथ ही उनके कब्जे से 48 किलोग्राम गांजा बरामद किया. पकड़े गए आरोपी रॉकी कुमार दिल्ली के रहने वाले हैं. जबकि दूसरा आरोपी विशाल चंडीगढ़ निवासी है."

1-Raipur News : ट्रक ड्राइवर्स के साथ राहुल गांधी की यात्रा पर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान

2-आज से शुरू हुआ नौतपा, जानिए क्या कहते हैं ज्योतिष और मौसम वैज्ञानिक

3-गौठान और पीसीसी घोटाले ने भूपेश बघेल का पर्दाफाश कर दिया: अरुण साव


पुलिस को देखकर भागने की कोशिश : पुरी एलटीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर आने के बाद ट्रेन में चेकिंग के दौरान दो युवक B-6 बोगी से निकलकर भागने लगे. पुलिस को देखने के बाद आरोपियों ने ट्रॉली बैग, सूटकेस और पिट्ठू बैग को लेकर ट्रेन से उतर रहे थे. पुलिस को शक होने के बाद पुलिस ने दोनों को रोका.इसके बाद कड़ाई से पूछताछ की. जिसके बाद दोनों ने गांजा तस्करी करने की बात स्वीकार की. पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से टिकट भी बरामद किया है. जिसमें दोनों आरोपी ओड़िसा से भुसावल जा रहे थे.

जीआरपी ने इंटरस्टेट तस्करों को दबोचा

रायपुर : जीआरपी पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर गांजा की तस्करी करने वाले दो इंटरस्टेट तस्कर को 48 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. जिसकी कीमत लगभग 4 लाख 80 हजार रुपए बताई जा रही है. जीआरपी पुलिस ने पुरी एलटीटी एक्सप्रेस के बोगी नंबर B-6 से गांजा बरामद किया है. तस्कर गांजा को ओडिशा के ढेंकानाल से भुसावल ले जा रहे थे. इस दौरान जीआरपी पुलिस ने ट्रेन में चेकिंग के दौरान गांजा बरामद किया. दोनों आरोपियों के खिलाफ जीआरपी पुलिस ने धारा 20b नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है.


कहां जा रहे थे आरोपी : जीआरपी थाना प्रभारी एलएस राजपूत ने बताया कि "बुधवार की रात एलटीटी पुरी एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12146 सुपरफास्ट एक्सप्रेस के बोगी नंबर B-6 में दोनों आरोपी गांजा की तस्करी कर रहे थे.चेकिंग के दौरान जीआरपी पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को पकड़ने के साथ ही उनके कब्जे से 48 किलोग्राम गांजा बरामद किया. पकड़े गए आरोपी रॉकी कुमार दिल्ली के रहने वाले हैं. जबकि दूसरा आरोपी विशाल चंडीगढ़ निवासी है."

1-Raipur News : ट्रक ड्राइवर्स के साथ राहुल गांधी की यात्रा पर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान

2-आज से शुरू हुआ नौतपा, जानिए क्या कहते हैं ज्योतिष और मौसम वैज्ञानिक

3-गौठान और पीसीसी घोटाले ने भूपेश बघेल का पर्दाफाश कर दिया: अरुण साव


पुलिस को देखकर भागने की कोशिश : पुरी एलटीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर आने के बाद ट्रेन में चेकिंग के दौरान दो युवक B-6 बोगी से निकलकर भागने लगे. पुलिस को देखने के बाद आरोपियों ने ट्रॉली बैग, सूटकेस और पिट्ठू बैग को लेकर ट्रेन से उतर रहे थे. पुलिस को शक होने के बाद पुलिस ने दोनों को रोका.इसके बाद कड़ाई से पूछताछ की. जिसके बाद दोनों ने गांजा तस्करी करने की बात स्वीकार की. पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से टिकट भी बरामद किया है. जिसमें दोनों आरोपी ओड़िसा से भुसावल जा रहे थे.

Last Updated : May 25, 2023, 7:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.