रायपुर : सितंबर माह में 19 दिन के ठहराव के बाद बीते शुक्रवार को डीजल (Diesel) के दाम बढ़ गए थे, हालांकि अब कुछ पैसों की कमी देखी जा रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी (Increase in Crude Oil Prices in The International Market) की वजह से आगे भी ईंधन की कीमतों में इजाफे की आशंका जताई जा रही है. वहीं, डीजल की कीमत में कुछ पैसों की कमी देखी गई है.. देश की राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमत (Diesel Price in Delhi) 88.85 रुपये प्रति लीटर से घटकर 88.82 रुपये प्रति लीटर हो गई है. तो वहीं, पेट्रोल की बात करें तो 5 सितंबर से 101.23 रुपये प्रति लीटर के भाव पर स्थिर थी. हालांकि अब पेट्रोल का भाव घटकर 101.19 हो गया है.
कच्चे तेल की खपत होती है ज्यादा
वहीं, कच्चे तेल की डिमांड बहुत ज्यादा है. सर्दियों में इससे वैसलीन बनती है. दरअसल, ऑयल फैट को काफी परिष्कृत करने पर गंधहीन और स्वादहीन जेली मिलती है, जिसे कॉस्मेटिक्स के लिए यूज किया जाता है. वहीं, असफाल्ट, चारकोल, कोलतार या डामर भी कच्चे तेल से मिलता है. इसके अलावा मशीनों में भी इसका इस्तेमाल होता है. दरअसल, डिमांड अधिक होने की वजह से, इसलिए इसकी कीमत लगातार बढ़ रही है.
अभी और बढ़ सकते हैं दाम : सितंबर में दो बार घटी पेट्रोल-डीजल की कीमतें, 24 को हुई पहली बढ़ोतरी
देश में 80 फीसद से अधिक कच्चे तेल का करता है आयात
आधिकारिक आंकड़ों की मानें तो पेट्रोलियम क्षेत्र ने 2020-21 में 371,726 करोड़ रुपये के केंद्रीय उत्पाद शुल्क और 202,937 करोड़ रुपये के राज्य शुल्क या मूल्य वर्धित कर (वैट) का योगदान दिया है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत का 32.5 प्रतिशत से अधिक केंद्रीय शुल्क है. जबकि राज्य कर (वैट) 23.07 प्रतिशत है. वहीं डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क 35.8 प्रतिशत से अधिक है, जबकि वैट 14.6 प्रतिशत से ज्यादा है. टैक्स और अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से पेट्रोल और डीजल की दरें इस साल जुलाई के मध्य में क्रमशः 101.84 रुपये प्रति लीटर और 89.87 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थीं.
शहर | पेट्रोल (कीमत प्रति लीटर रुपये में) | डीजल (कीमत प्रति लीटर रुपये में) |
दिल्ली | 101.19 | 88.82 |
मुंबई | 107.26 | 96.41 |
कोलकाता | 101.62 | 91.92 |
लखनऊ | 98.30 | 89.23 |
भोपाल | 109.63 | 97.65 |
रांची | 96.21 | 93.79 |
इस नंबर पर मैसेज कर जानें शहर में पेट्रोल-डीजल का दाम
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel)की कीमत प्रतिदिन अपडेट किये जाते हैं. ऐसे में आप सिर्फ एक SMS के जरिये रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL)के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस भेजना होगा.