रायपुर: राजधानी के टिकरापारा थाना अंतर्गत संतोषी नगर के जोगीपारा में शनिवार को दिनदहाड़े एक नाबालिग की हत्या कर दी गई. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने थाने में जाकर हंगामा किया. परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. चाकूबाजी की घटना लगभग 12 बजे के आस-पास है. पुलिस ने मामले में नाबालिग आरोपी को धारा 307 के तहत गिरफ्तार किया है. मामले में मृतक के चाचा मोहम्मद अब्बास का कहना है कि जोगीपारा और संतोषी नगर में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है और यह कोई पहली घटना नहीं है. इसके पहले भी इस इलाके में चाकूबाजी की कई घटनाएं हो चुकी हैं.
10 लोग थे शामिल
अब्बास के मुताबिक उनके भतीजे को 10 लोगों ने मिलकर चाकू मारा है. इसमें तीन बालिग और 7 को नाबालिक हैं. पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है. उनका भतीजा घूमने गया हुआ था और इस पर से विवाद हुआ, जिसकी वजह से उसके भतीजे को अपनी जान गंवानी पड़ी.
आरोपी के बहन से किया था छेड़छाड़
पुरानी बस्ती सीएसपी कृष्ण कुमार पटेल का कहना है कि टिकरापारा थाने क्षेत्र में एक नाबालिग ने दूसरे नाबालिग अब्दुल कादिर को चाकू मारा. घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया पर उसकी मौत हो गई. मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि मर्ग पंचनामा के बाद हत्या के प्रयास धारा 307 के तहत कार्रवाई की जाएगी. उसके बाद शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर धारा 307 के साथ ही हत्या की धारा 302 को भी जोड़ा जाएगा. इस घटना में जो भी संदेही होंगे, उनकी तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि आरोपी की बहन से छेड़छाड़ के कारण हत्या हुई है.